Advertisement

सेनेटरी पैड्स की जांच के लिए टीचर ने उतरवाए छात्राओं के कपड़े, CM ने दिए जांच के आदेश

पंजाब के एक सरकारी स्कूल के गर्ल्स टॉयलेट में यूजड सेनेटरी पैड मिलने के बाद टीचर ने यह जानने के लिए छात्राओं के कपड़े उतरवा दिए कि किसने सेनेटरी पैड पहना है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

इस स्कूल में टीचर ने उतरवाए छात्राओं के कपड़े (फोटो-आजतक) इस स्कूल में टीचर ने उतरवाए छात्राओं के कपड़े (फोटो-आजतक)
सना जैदी/मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 04 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

पंजाब के फाजिल्का जिले के कुंडल गांव के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने छात्राओं की माहवारी का पता लगाने के लिए 6ठीं और 7वीं कक्षाओं की 15 छात्राओं के कपड़े उतारकर तलाशी ली. जिसके बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.

दरअसल, गुरुवार को आरोपी टीचर ने जब गर्ल्स स्कूल के टॉयलेट में इस्तेमाल किया गया सेनेटरी नैपकिन देखा तो वह आग बबूला हो गई. उन्हें अंदेशा था कि इस तरह से फेंके गए सेनेटरी पैड से टॉयलेट का पाइप ब्लॉक हो जाएगा.

Advertisement

आरोपी शिक्षिका ने छात्राओं को सेनेटरी पैड्स के सही निस्तारण करने का तरीका बताने के बजाए ये जानना जरूरी समझा कि आखिर किसने टॉयलेट में सेनेटरी पैड को इस तरह फेंका है. छात्राओं को जागरूक करने की बजाय टीचर ने  7वीं और 8वीं कक्षाओं की छात्राओं के कपड़े उतारकर तलाशी ली.

पीड़ित छात्राओं ने जब अपने माता-पिता को आपबीती बताई तो मामला स्कूल प्रबंधन और एसडीम के संज्ञान में लाया गया. जब अबोहर की एसडीम पूनम सिंह ने शनिवार को स्कूल का दौरा किया तो आरोपी शिक्षिका के स्कूल आने पर रोक लगा दी गई.

मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को आरोपी शिक्षिका सहित एक अन्य अध्यापक के तबादलों के आदेश जारी कर दिए. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मामले को गंभीर बताते हुए जांच के आदेश भी दे दिए हैं. मुख्यमंत्री ने पंजाब के शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार को मामले की जांच करके उसके रिपोर्ट सोमवार तक पेश करने के लिए कहा है.

Advertisement

इस घटना के बाद छात्राओं के अभिभावकों में स्कूल प्रशासन और आरोपी शिक्षिका के प्रति गुस्सा है. अभिभावकों का मानना है कि छात्रों की उम्र 10-12 साल के बीच है, जिनको तलाशी के नाम पर बेइज्जत किया गया है. उनका कहना है कि छात्राओं को शिक्षित करना चाहिए था कि सेनेटरी पैड्स का सही तरीके से निस्तारण कैसे करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement