Advertisement

सिद्धू जब बीजेपी के नहीं हुए तो किसी के सगे नहीं हो सकते: हरसिमरत कौर बादल

केंद्रीय फूड प्रोसेसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बीजेपी छोड़कर आम आम पार्टी में जाने की तैयारी कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला है. बादल ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि सिद्धू अवसरवादी हैं और वे किसी के नहीं हो सकते.

अशोक सिंघल/रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

केंद्रीय फूड प्रोसेसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बीजेपी छोड़कर आम आम पार्टी में जाने की तैयारी कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला है. बादल ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि सिद्धू अवसरवादी हैं और वे किसी के नहीं हो सकते.

नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया है और आम आदमी पार्टी में जाने की खबरें हैं. आप इसे कैसे देखती हैं?
हरसिमरत कौर:
देखिए यह चर्चा कोई नई बात तो है नहीं. मैं कहती हूं यह दीवार में साफ लिखा हुआ था. इनकी बातचीत भी बहुत टाइम से चल रही थी. यह सब जानते हैं. जैसी बयानबाजी इन की घरवाली कर रही थी वह तो साफ संकेत देर रहा था कि क्या करने वाले हैं. बल्कि हफ्ता पहले ही जबकि पूरे पंजाब में इतना रोष था हर आदमी ने निंदा की कि आम आदमी पार्टी अपने मेनिफेस्टो की तुलना गुरु ग्रंथ साहब गीता से कुरान से सबसे की. सब लोगों में इतना रोष था की आम आदमी पार्टी ने भी अपनी गलती मानी. सिद्धू की पत्नी से यह पूछा गया कि क्या आपको इसमें गलत लगता है तो उन्होंने साफ कह दिया कि इसमें कोई गलत बात है ही नहीं. तो कोई भी सिख जो अपने मेनिफेस्टो की तुलना गुरु ग्रंथ साहिब से करवा कर कुछ गलत नहीं पाता. तो मेरे ख्याल से क्या सेटिंग हुई हुई थी कि इनको को इतना झुकना पड़ा. संकेत साफ थे. यह तो क्वेश्चन ऑफ टाइम था. बीजेपी से जो ले सकते हैं, उसको लेकर करके वोटर करें. दूसरी पार्टी से उसे जो अच्छा ले सकते हैं ले लें. इसका कोई जीरो इफेक्ट ग्राउंड पर होगा.

Advertisement

आम आदमी पार्टी सिद्धू को सीएम कैंडिडेट के रूप में प्रोजेक्ट कर सकती है तो इसका कितना असर दिखाई देगा?
हरसिमरत कौर:
मैं तो आम आदमी पार्टी को चैलेंज करती हूं कि इनका ऐलान तो करें. ऐलान से पहले ही आप आम आदमी पार्टी में दिख जाएगा कि इन्होंने एक दर्जन लोगों को यह पोस्ट प्रॉमिस की हुई है. किसको देंगे यह किसी को नहीं पता क्योंकि आधार तो किसी का है नहीं. यह पार्टी तो अवसर वादियों की है जिनकी कोई विचारधारा नहीं है. यह पार्टी तो करप्शन के ख‍िलाफ आई थी. लोगों को वही सुनाया जो वह सुनना चाहते थे. मुख्यमंत्री बनने के बाद उनका मुख्यमंत्री कभी प्रधानमंत्री के चुनाव लड़ने के लिए भाग जाता है कहीं कभी कहीं भाग जाता है. जिस पार्टी की कोई आइडियोलॉजी नहीं है और जिस आइडियोलॉजी पर आए थे, उसकी विचारधारा ही नहीं है. जो अपनी पार्टियों से निकाले गए हैं और जिनको लोगों ने नकार दिया है, ऐसे लोगों इस पार्टी में इकट्ठे हो रहे हैं. यह सब अवसरवादियों की पार्टी है और एक और अवसरवादी इस पार्टी में आकर शामिल हो रहा है. उनको मुबारक हो.

Advertisement

यह भी कहा जा रहा है कि सिद्धू अकालियों से और बादलों से नाराज चल रहे थे. उनकी पत्नी का कहना है कि उनको अनदेखा किया गया, फंड नहीं दिया गया?
हरसिमरत कौर: ये दोनों सभी से नाराज रहे हैं. अकाली दल से होते तो मैं समझ सकती. ये दोनों सबसे पहले तो अपनी पार्टी से नाराज हैं. उनकी वाइफ की अपनी पार्टी में किसी से नहीं बनी उनकी वाइफ ने जिस मिनिस्टर के अंडर काम किया है चाहे वह मिनिस्टर थे, उनके साथ भी नहीं बनी. हमसे तो क्या बननी थी. सिद्धू साहब के जो गॉडफादर थे, जिन्होंने जेल से बचाकर उनको सांसद की टिकट दिलाई, जिन्होंने उन्हें जितवाया, जब उनके नहीं बन सके तो किसके बनेंगे. जिस पार्टी ने उनको तीन बार सांसद बनाया, वे उनके सगे नहीं हुए. बेसिकली इस कपल को किसी के साथ बनाकर रखने में ही प्रॉब्लम है. इनको मुबारक जिस पार्टी में जाएं. इससे बीजेपी और अकाली के गठबंधन पर असर नहीं होगा. मैं तो कहती हूं आम आदमी पार्टी इन्हें लेकर जल्द से जल्द ऐलान करे.

सिद्धू कॉमेडी नाइट्स जैसे टीवी प्रोग्राम भी करते हैं. आपको लगता है इससे उनकी लोकप्रियता में कुछ फायदा होगा?
हरसिमरत कौर: आम आदमी पार्टी इज कॉमेडी ऑफ एरा. उस पार्टी में जाना मैं जायज समझती हूं क्योंकि उसमें पहले ही बहुत सारी जोकर कॉमेडी से जुड़े प्रोफेशन के लोग हैं. भगवंत मान सांसद हैं. चाहे पंजाब से घुग्घी हों. ये सारे कॉमेडियन इकट्ठे हो रहे हैं. लोगों को एंटरटेन करने के लिए भी एक पार्टी की जरूरत होती है. केजरीवाल जी इसके प्रति जो कुछ कर रहे हैं मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूं कि पंजाब का माहौल हल्का-फुल्का करने में लोगों को अच्छी-अच्छी बातें सुनाने के लिए ये ऐसे लोगों को इकट्ठा कर रहे हैं. अच्छी बात है कि यह इलेक्शन एंटरटेनिंग होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement