चल गुरु अब हो जा शुरू! सिद्धू की एंट्री से AAP को होंगे ये 8 फायदे

एक तरफ नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया वहीं दूसरी तरफ उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खबर ने सबको डबल झटका दे दिया. पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी को नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री से ये 8 फायदे होंगे.

Advertisement

सबा नाज़

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

एक तरफ नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया वहीं दूसरी तरफ उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खबर ने सबको डबल झटका दे दिया. पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी को नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री से ये 8 फायदे होंगे.

1. पंजाब में AAP के लिए बनेंगे एक ब्रांड.

2. अब तक है इनकी बेदाग छवि.

Advertisement

3. लोकप्रियता के मामले में भुनाएंगे छवि.

4. अकाली दल पर खुलकर हमला करेंगे सिद्धू .

5. बीजेपी को सिद्धू पर हमला बोलने में आएगी दिक्‍कत.

इन 9 वजहों से सिद्धू ने लिया बीजेपी से तलाक

6. खुद को पंजाबियत से जोड़ पाएगी AAP.

नवजोत सिंह सिद्धू से जुड़ीं 10 खास बातें

7. अकालियों का काला चिट्ठा उनसे ज्‍यादा पंजाब में इस समय कोई नहीं जानता. AAP को इससे फायदा होगा.

8. ड्रग्‍स और भ्रष्‍टाचार पर AAP की लड़ाई में साबित होंगे विरोधियों पर दहला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement