Advertisement

जालंधर: 12 साल के बच्चे को पिटबुल ने बनाया शिकार, बताई आपबीती

पंजाब के जालंधर में एक पिटबुल डॉग ने ट्यूशन से लौट रहे एक बच्चे के पैर को जकड़ लिया. इस दौरान लोग पिटबुल को पीटते रहे लेकिन पिटबुल ने बच्चे का पैर नहीं छोड़ा. 10 मिनट लगातार संघर्ष के बाद बच्चा अपना पैर छुड़ाने में सफल रहा.

12 साल के बच्चे पर पिटबुल डॉग ने किया हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर) 12 साल के बच्चे पर पिटबुल डॉग ने किया हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • जालंधर,
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

  • ट्यूशन से लौटते वक्त पिटबुल डॉग का शिकार बना बच्चा
  • लोग बरसाते रहे लाठियां, पिटबुल ने नहीं छोड़ा बच्चे का पैर
पंजाब के जालंधर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. खतरनाक नस्ल के पिटबुल डॉग एक बच्चे के पैर को जकड़ लिया, जिसके बाद लोग मारते रह गए, लेकिन कुत्ते ने बच्चे की टांग नहीं छोड़ी. जालंधर के पुरिया मोहल्ले में ट्यूशन से पढ़कर वापस आते हुए 12 साल के एक बच्चे को पिटबुल डॉग ने निशाना बना लिया.

इस दौरान आसपास के लोग लगातार बच्चे के पैर को छुड़ाने के लिए पिटबुल को पीटते रहे, लेकिन पिटबुल पीछे नहीं हटा और बच्चा घायल हो गया. लोगों ने बच्चे को बचाने के लिए पिटबुल पर लगातार ईंट और लाठियां बरसाईं लेकिन पिटबुल ने बच्चे का पैर नहीं छोड़ा.

Advertisement

पिटबुल ने बच्चे का पैर मुंह में जकड़ लिया, जिसके बाद लोगों ने लगातार 10 मिनट तक कुत्ते को पीटा कि बच्चे का पैर छोड़ दे लेकिन कुत्ते ने बच्चे के पैर को नहीं छोड़ा. इस हमले में बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया है. बच्चे का नाम लक्ष्य है.

यह भी पढ़ें: कुत्ते ने बच्चे को दबोचा, बड़ी मुश्किल से जान बचा पाए लोग

आज तक से खास बातचीत में लक्ष्य ने कहा, 'मैं मोमोज खाकर आ रहा था तभी कुत्ते ने मेरा पैर जकड़ लिया. मैं इस दौरान कुत्ते पर लगातार पैर मारता रहा और खुद को बचाने की कोशिश की थी. मुझे चीखता सुनकर और लोग भी सामने आए. एक आंटी ने मुझे बचाने की कोशिश की. वे लगातार कुत्ते को मार रही थीं. फिर कुछ लोगों ने डंडे लेकर भी कुत्ते को मारा. लगातार लोग कुत्ते को मार रहे थे लेकिन कुत्ता पीछे नहीं हट रहा था. बहुत देर में कुत्ते ने पैर छोड़ा, फिर भाग गया.'

Advertisement

सीसीटीवी में कैद वीडियो

खतरनाक पिटबुल डॉग का शिकार बने 12 साल के लक्ष्य का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पिटबुल डॉग ने ट्यूशन से आ रहे बच्चे की टांग को अपने जबड़े में जकड़ लिया. लोगों ने लाठियों से पत्थरों से मारकर बच्चे को कुत्ते से बचाने का प्रयास किया लेकिन 10 मिनट तक कुत्ते ने बच्चे को नहीं छोड़ा. लक्ष्य ने कहा कि उसने कुत्ते के मुंह को पकड़ा फिर जाकर कुत्ते ने उसके पैर को छोड़ा. हमले में बच्चे का पैर खून से सन गया. बच्चे के पैर में घाव बन गया है.

पुलिस में दर्ज कराएंगे शिकायत

लक्ष्य के पिता ने बोहित उप्पल ने बताया कि उनका बेटा ट्यूशन पड़कर घर वापस आ रहा था कि रास्ते में पिटबुल कुत्ते ने साइकल पर बैठे बच्चे की टांग को अपने जबड़े में जकड़ लिया. 10 मिनट तक बच्चे के पैर को जकड़े रहा. बच्चे का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर से रिपोर्ट लेने के बाद पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराएंगे. इस बारे में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है. अब तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पीड़ित की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पिटबुल नस्ल के कुत्तों की खतरनाक ट्रेनिंग बंद हो: पीएफए

कई देशों में पिटबुल डॉग पालने पर है बैन

अकसर पिटबुल कुत्ते द्वारा हमला करने की कई घटनाएं सामने आई है. लोग अब भी इस प्रजाति के जानवर को पालना बंद नहीं करते. कई देशों ने पिटबुल कुत्ते को पालने पर बैन कर दिया है लेकिन भारत देश मे अभी तक इस कुत्ते पर बैन नहीं किया गया. शौक की वजह से लोग इस कुत्ते को पालते हैं. कुछ महीने पहले भी एक ऐसा वीडियो सामने आया था जिसमें पिटबुल ने एक पालतू गाय के मुंह को जबड़े में भर लिया था, और उसे लहूलुहान कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement