Advertisement

पंजाब AAP में फिर से बगावती तेवर, भगवंत मान ने दी खैरा को चुनाव लड़ने की चुनौती

आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट में विवाद खत्म होता नहीं दिख रहा. सांसद भगवंत मान ने फिर से बगावती तेवर अपनाने वाले सुखपाल खैरा को फिर से चुनाव लड़ने का चैलेंज दिया है.

भगवंत मान (फाइल) भगवंत मान (फाइल)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 07 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

पंजाब की आम आदमी पार्टी में शुरुआत से लेकर अब तक जो चीज नहीं बदली, वह है आपसी कलह और कलह चाहे पार्टी की स्थापना को लेकर हो, टिकटों के बंटवारे पर हो, नेता विपक्ष का चुनाव हो, पार्टी कन्वीनर का मुद्दा हो, पार्टी में आज तक इन तमाम मुद्दों पर एक राय बन ही नहीं सकी है.

शुरू से ही पार्टी दो धड़ों में बंटी हुई है, एक धड़ा केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के नाम की वकालत करता है तो दूसरा धड़ा पंजाब और पंजाबी नेताओं को ज्यादा से ज्यादा पावर देने की बात करता है. सुखपाल खैरा को नेता विपक्ष पद से हटाए जाने के बाद लग ऐसा रहा है कि पार्टी में अब सुलह होना नामुमकिन है और पार्टी में टूट होना लाजमी है.

Advertisement

सुखपाल खैरा के पास 7 विधायकों का समर्थन है तो केजरीवाल ग्रुप में 13 विधायक हैं. विधायकों की खींचातानी अभी तक भगवंत मान का रोल पूरी तरीके से शांतिपूर्वक था, इसकी वजह यह थी कि भगवंत मान दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में अपनी किडनी का इलाज करा रहे थे और आज जैसे ही भगवंत मान चंडीगढ़ पहुंचे तो उन्होंने ना सिर्फ सुखपाल खैरा गुट के विधायकों पर जमकर निशाना साधा बल्कि कई सारे सवाल खड़े करते हुए इनको चुनौती भी दे डाली.

ऐसा रहा है कि भगवंत मान अब एक्टिव रोल में आ गए हैं और केजरीवाल की तरफ से उनको थपकी मिली है और आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी की पंजाब ईकाई में 18 नेताओं की छुट्टी होना लाजमी है.

भगवंत मान ने सीधे नाम लेकर सुखपाल खैरा और कमर संधू दोनों विधायकों को कई सवालों के साथ चुनौती दी खैरा पर निशाना साधते हुए कहा कि खैरा का किसी भी पार्टी में ठहरने का औसत टाइम 2 महीने का है और आम आदमी पार्टी में वह कई महीने लगा चुके हैं लिहाजा अब उनका जाना तय है.

Advertisement

साथ ही सांसद मान ने खेरा से पूछा कि वह बताएं कि जब सोनिया गांधी के पैरों में हाथ लगाते थे और आदेश दिल्ली से आते थे तब उन्होंने कितनी बार वॉलंटियर से पूछा कि कितनी बार कन्वेंशन की जब उनको अकाली दल और कांग्रेस छोड़नी पड़ी तब उनकी नियति क्या थी जब उनको केजरीवाल ने नेता विपक्ष बनाया था तब आम आदमी पार्टी डेमोक्रेटिक थी. आज जब उनको नेता विपक्ष के पद से हटा दिया गया तो अब आम आदमी पार्टी डिक्टेटर हो गई.

उन्होंने खैरा को सीधे चुनौती दी कि उनके अंदर अगर दम है तो पहले विधायक पद से इस्तीफा दें और उसके बाद अपने हलके से दोबारा चुनाव लड़ कर दिखाएं. फिर उनको बता देंगे कि आखिर उनमें आखिर कितना दम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement