Advertisement

भगवंत मान बोले- दिल्ली के एलजी में घुस गई वॉयसराय की आत्मा

आप सांसद भगवंत मान ने कहा कि क्या आप दिल्ली को देश का हिस्सा नहीं मानते हैं. दिल्ली में चुना हुए मुख्यमंत्री 9 दिनों तक एलजी ऑफिस में वेटिंग रूम में इंतजार करता रहा, लेकिन एलजी ने 9 मिनट तक का टाइम नहीं दिया.

आप सांसद भगवंत मान (फाइल फोटो) आप सांसद भगवंत मान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए आप सांसद भगवंत मान ने भी केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि सरकार का बर्ताव देश के संघीय ढांचे के लिए खतरनाक है. साथ ही यह भी कहा कि दिल्ली के एलजी में वॉयसराय की आत्मा घुस गई है.

कई बार वादे से मुकरे मोदी

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने की बात के साथ अपने भाषण की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोल रहा हूं. मैं टीडीपी के मित्रों से कहना चाहता हूं कि यह पहला मौका नहीं है जब मोदी अपने वादे से मुकरे हों, वह स्वामीनाथन मामले पर मुकरे, 2 करोड़ नौकरियां देने के वादे से मुकरे. वह मुकरने में माहिर हैं. हमारी संवेदनाएं आपके साथ हैं. हम आपके साथ हैं.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि बहस के दौरान बीजेपी के कई नेताओं ने यह बात प्रमुखता से कही कि वो देश के सभी राज्यों में लोकतांत्रिक तरीकों से सरकारें चलाने के लिए अधिकार देते हैं. क्या आप दिल्ली को देश का हिस्सा नहीं मानते हैं. दिल्ली में चुना हुए मुख्यमंत्री 9 दिनों तक एलजी ऑफिस में वेटिंग रूम में इंतजार करता रहा, लेकिन एलजी ने 9 मिनट तक का टाइम नहीं दिया.

डंडे से दिल्ली चलाओगे क्या

उन्होंने कहा कि इस दौरान 4 राज्यों के मुख्यमंत्री भी वहां आए, लेकिन एलजी ने उनसे मिलने का टाइम नहीं दिया. एलजी जिस घर में रहते हैं वहां अंग्रेजों के जमाने में वॉयसराय रहा करते थे, ऐसा लगता है कि आज एलजी में वॉयसराय की आत्मा घुस गई है. क्या लाट साहब के डंडे से दिल्ली चलाओगे. क्या यही लोकतंत्र है.

पंजाब के संगरूर से आप सांसद भगवंत मान से देश के संघीय ढांचे पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह देश की संघीय व्यवस्था के लिए बेहद खतरनाक है. सरकार गोवा और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी ऐसा ही करती है.

Advertisement

पंजाब के शहीदों का अपमान

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जिन राज्यों में जाते हैं, उन्हें वहां की पगड़ी पहनाई जाती है, लेकिन पिछले दिनों पंजाब के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री को पगड़ी पहनाई गई, लेकिन उन्होंने 90 सेकंड भी पगड़ी नहीं पहनी और उतार दी. यह पंजाब के शहीदों का अपमान है.

उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी और डिजिटल इंडिा पर बात की जगह हिंदू-मुस्लिम पर बात चल रही है. पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए हैं, लेकिन प्रचार के दौरान उन्होंने महंगाई कम करने की बात कही थी. अच्छे दिन का वादा किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement