Advertisement

पंजाब: चीन से तकरार के चलते फिर नहीं मिला युवाओं को स्मार्ट फोन, विपक्ष ने लगाए आरोप

पंजाब में कैप्टन सरकार का एक चुनावी वादा चीन से तकरार के चलते एक बार फिर अटक गया. इस बार चीन के सामानों के बहिष्कार के चलते युवाओं को स्मार्टफोन में मिलने में देरी हो रही है. वहीं इस मामले में विपक्ष का कहना है कि पंजाब सरकार युवाओं को मोबाइल फोन देने के लिए चाइनीज सामान के बहिष्कार के खोखले दावे न करे.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो- ट्विटर) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो- ट्विटर)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 01 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

  • अधूरा है सीएम का मुफ्त स्मार्टफोन देने का वादा
  • विपक्ष का आरोप, सीएम बना रहे हैं चीन का बहाना
पंजाब की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को तीन साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन अब तक पंजाब के युवाओं को स्मार्टफोन दिये जाने का वादा अब तक पूरा नहीं हो सका है. अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इस वादे के पूरे होने के मामले में चाइना के बहिष्कार का एंगल ले आए है.

पंजाब में स्मार्टफोन बांटने के एक बड़े चुनावी वादे के संबंध में सवाल पूछने पर मुख्यमंत्री ने खुलासा किया कि पंजाब सरकार ने पहले ही एक भारतीय मोबाइल कंपनी को ऑर्डर दिया हुआ है. उस कंपनी ने हमें ये बताया है कि 50 हजार मोबाइल तैयार हैं और बाकी की सप्लाई जुलाई में की जाएगी.

Advertisement

कैप्टन ने कहा कि चाहे वह एक भारतीय मोबाइल कंपनी ही क्यों न हो लेकिन अंतिम फैसला इस कंपनी में चीन की हिस्सेदारी जांचने के बाद ही लिया जाएगा. अगर चीन से इस कंपनी का संबंध पाया गया तो इन मोबाइल का ऑर्डर रद्द किया जा सकता है. मतलब साफ है कि युवाओं को स्मार्टफोन मिलने में अभी और भी वक्त लग सकता है.

पंजाब में मुफ्त स्मार्टफोन की स्कीम पर कोरोना वायरस की नजर

इस पूरे मामले पर अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि ये सिर्फ पंजाब सरकार के बहाने हैं. लॉकडाउन के दौरान जब पंजाब के छात्रों को स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब तो सरकार ने मोबाइल दिए नहीं और अब चाइना के बहिष्कार का बहाना किया जा रहा है.

मजीठिया ने कहा कि अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह को चाइना से इतनी ही दिक्कत है तो केंद्र को नसीहत देने से पहले वो खुद कोविड सीएम केयर फंड में दो चाइनीज कंपनियों की ओर से दिए गए लाखों के चंदे को वापस लौटाएं. युवाओं को मोबाइल फोन देने के लिए चाइना के बहिष्कार के खोखले दावे ना करें.

Advertisement

कब किया था स्मार्टफोन देने का वादा?

2017 विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो में कई लोक लुभावने वादे किए थे. इन वादों में युवाओं को स्मार्टफोन दिए जाने का वादा भी एक था. इसी वजह से युवाओं का काफी अच्छा रिस्पांस भी कांग्रेस को मिला था . लेकिन सरकार बने 3 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है. अब तक ये वादा कांग्रेस सरकार की और से पूरा नहीं किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement