Advertisement

5 लाख लोगों को नौकरी नहीं मिली तो राजनीति छोड़ दूंगा, चुनावी सभा में बोले नवजोत सिंह सिद्धू

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक चुनावी जनसभा में वादा किया है कि सूबे में दोबारा कांग्रेस सरकार आने पर 5 लाख गरीब लोगों को रोजगार दिया जाएगा, और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह राजनीति छोड़ देंगे. फगवाड़ा में कांग्रेस विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल के समर्थन में रविवार को एक बड़ी रैली में सिद्धू ने यह बात कही. 

(फाइल फोटो) (फाइल फोटो)
सतेंदर चौहान
  • फगवाड़ा (कपूरथला),
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST
  • पंजाब के फगवाड़ा में सिद्धू का ऐलान
  • चुनावी रैलियां कर रहे हैं सिद्धू

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक चुनावी जनसभा में वादा किया है कि सूबे में दोबारा कांग्रेस सरकार आने पर 5 लाख गरीब लोगों को रोजगार दिया जाएगा और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह राजनीति छोड़ देंगे. फगवाड़ा में कांग्रेस विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल के समर्थन में रविवार को आयोजित एक बड़ी रैली में सिद्धू ने यह बात कही. इस दौरान कांग्रेस नेता ने पंजाब में से माफिया राज पूरी तरह खत्म करने की भी बात कही. 

Advertisement

रैली के दौरान सिद्धू ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि जालंधर में भारतीय जनता पार्टी ने अपना दफ्तर 5 साल में नहीं खोला, क्योंकि पार्टी के नेताओं को पता था कि किसानों का विरोध झेलना पड़ेगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने आरोपों में कहा कि डरा-धमकाकर और ईडी का डर दिखाकर बीजेपी दूसरे दलों के नेताओं को अपनी खेमे में शामिल कर रही है. 

पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित चुनावी रैली में सिद्धू.

सुखबीर बादल पर बरसे

शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर भी नवजोत सिंह सिद्धू जमकर बरसे. सिद्धू ने लोगों को याद दिलाते हुए पूछा कि माता चंद कौर का कत्ल किसने करवाया, अकाली दल यूथ विंग ने बेटी के साथ आए एक थानेदार को मारकर नारे किसने लगाए, जालंधर में जनमेजा जी की हत्या किसने करवाई? 

Advertisement

बीजेपी भी हुई एक्टिव

उधर, कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू आवास के बाहर घायल हुई एएनएम अमदीप कौर से भाजपा नेत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने मुलाकात की. लेखी ने कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है. इन महिलाओं ने घरों से बाहर निकलकर देश के लिए काम किया और टीकाकरण को गति दी. यह देशभक्ति थी. उन्हें 500 रुपये प्रतिदिन टीकाकरण के लिए मिलना चाहिए था. खाने का इंतजाम भी होना चाहिए थी, ऐसा हुआ नहीं. इस घटना में आईपीसी के तहत केस दर्ज बनता है. पुलिस मामले की जांच कर केस दर्ज करे.

'केंद्र के फंड का दुरुपयोग कर रही पंजाब सरकार'

मीनाक्षी लेखी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब सरकार बड़े-बड़े दावे करती है, बड़े-बड़े ऐलान कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर वह खोखले साबित हो रहे हैं. केंद्र की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस राज्य सरकार को पूर्ण तौर पर फंड भेजे जा रहे हैं, लेकिन अगर मुलाजिमों को फंड नहीं मिल रहे तो यह पंजाब सरकार की नाकामी है.

मुलाजिमों का हक प्रदान करे पंजाब सरकार

उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में भाजपा की सरकार आएगी तो सभी कच्चे मुलाजिमों के मसले हल किए जाएंगे. इसी के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि यहां अस्पतालों के हालात भी बदतर हैं. सफाई के कोई प्रबंध नहीं, बल्कि कुत्ते, बिल्लियां, आवारा पशु हॉस्पिटल में घूम रहे हैं. वहीं, बीजेपी नेत्री ने पंजाब सरकार से अपील की थी वह इन मुलाजिमों का हक प्रदान करे. साथ ही पीड़ित अमनदीप कौर को इंसाफ दिलाते हुए उनके दोषी के खिलाफ केस दर्ज करे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement