Advertisement

बारिश बाद पंजाब में बाढ़ जैसे हालात, हजारों एकड़ फसल बर्बाद

हिमाचल में बांध और नदियां खतरे के निशान से ऊपर हैं. इसलिए सारा पानी पंजाब में ही आएगा. पोंग डैम खुलने के बाद पंजाब में हालत और खराब हो सकती है. फसलें बर्बाद हो चुकी हैं जिससे किसानों में गहरी मायूसी देखी जा रही है.

फाइल फोटो (गेटी इमेजेज) फाइल फोटो (गेटी इमेजेज)
सतेंदर चौहान/रविकांत सिंह
  • चंडीगढ़,
  • 25 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

पंजाब में बारिश के बाद अब बाढ़ परेशानियों का सबब बन गया है. पटियाला जिले में एक तरफ घग्गर तो दूसरी तरफ एसवाईएल का पानी किसानों पर कहर बनकर टूटा है. पटियाला जिले के दर्जनों गांव की हजारों एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गई है. बारिश का पानी खेतों से होते हुए गांव में लोगों के घरों तक पहुंचने लगा है.

Advertisement

कहा यह जा रहा है कि अगले 48 से 72 घंटों में पानी और भी बढ़ सकता है, क्योंकि हिमाचल के तमाम बांध और नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं. लिहाजा सारा पानी पंजाब में ही आएगा.

हिमाचल से लेकर पंजाब तक की सारी नदियां लगभग खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. रावी, सतलुज, ब्यास का पानी नदियों से निकल कर अब किसानों के खेतों में पहुंच गया है. धान की फसल पक कर तैयार है लेकिन बरसात के पानी ने किसान की मेहनत पर पानी फेर दिया है. हजारों एकड़ धान की फसल पानी में डूब चुकी है. हालांकि पंजाब सरकार ने सेना को अलर्ट पर रखा है.

बारिश की आशंका को देखते हुए मंगलवार को सभी स्कूल कॉलेजों को बंद करने का ऐलान किया गया था. मौसम हालांकि साफ हुआ है और बारिश नहीं हुई है लेकिन नदियों का पानी पहाड़ों से सीधा पंजाब में दस्तक दे रहा है.

Advertisement

दूसरी ओर, पोंग डैम, रणजीत सागर डैम और भाखड़ा डैम एकाएक पानी से भर गए हैं. पोंग डैम से पानी छोड़ने के लिए भाखड़ा ब्यास प्रबंधन ने प्रशासन को चिट्ठी लिख दी है. रावी ब्यास नदी से लगते हुए इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है. तकरीबन 50 हजार क्यूसेक्स पानी छोड़ा जाएगा जो सीधा पंजाब में पहुंचेगा और लोगों की समस्याएं एकाएक और बढ़ेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement