Advertisement

फिर विवाद में फंसे सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर, सरकारी काम में दखल का आरोप

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर एक बार फिर से विवाद में घिर गए हैं. नया विवाद नवजोत सिंह सिद्धू के महकमे के कामकाज में नवजोत कौर के दखल देने और सस्पेंड किए गए एक सेनेट्री इंस्पेक्टर की बहाली का है.

सेनेट्री इंस्पेक्टर संजीव कालिया को बहाली लेटर देतीं नवजोत कौर सेनेट्री इंस्पेक्टर संजीव कालिया को बहाली लेटर देतीं नवजोत कौर
राम कृष्ण/सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 26 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर एक बार फिर से विवाद में घिर गए हैं. नया विवाद नवजोत सिंह सिद्धू के महकमे के कामकाज में नवजोत कौर के दखल देने और सस्पेंड किए गए एक सेनेट्री इंस्पेक्टर की बहाली का है.

नवजोत कौर को न तो पंजाब सरकार में कोई संवैधानिक पद मिला है और न ही वो अपने पति नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बतौर OSD काम कर रही हैं. इन सबके बावजूद नवजोत कौर पर अपने पति नवजोत सिंह सिद्धू के महकमे के कामकाज में दखल देने के आरोप लग रहे हैं. ताजा मामला सस्पेंड किए गए एक सेनेट्री इंस्पेक्टर की बहाली का है.

Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू ने अवैध निर्माण में मदद करने के आरोप में जिस इंस्पेक्टर संजीव कालिया को पिछले दिनों सस्पेंड किया था, नवजोत कौर ने उसको फिर से महकमे में बहाल करवा दिया. इतना ही नहीं, कौर ने इस सस्पेंड इंस्पेक्टर की बहाली की चिट्ठी भी अपने हाथों से दी. संजीव कालिया को चिट्ठी देते हुए नवजोत कौर की एक तस्वीर भी सामने आई है.

इसके बाद से सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार नवजोत कौर सस्पेंड अफसर को बहाली की चिट्ठी अपने हाथों से नवजोत सिंह सिद्धू के सरकारी दफ्तर के अंदर कैसे दे सकती हैं? कौर को न तो सिद्धू के महकमे में कोई सरकारी पद मिला है और न ही पंजाब सरकार में संवैधानिक पद मिला है.

हालांकि संजीव कालिया को विभागीय जांच में क्लीन चिट मिल चुकी है. विवाद सिर्फ इंस्पेक्टर को बहाली का लेटर नवजोत कौर के हाथों नवजोत सिंह सिद्धू के सरकारी दफ्तर में दिए जाने को लेकर है. फिलहाल नवजोत कौर और सिद्धू की ओर से मामले में कोई सफाई नहीं आई है, लेकिन विपक्ष लगातार हमले कर रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement