Advertisement

नवजोत सिद्धू का ऐलान- पत्‍नी और बेटा पंजाब सरकार में नहीं संभालेंगे पदभार

हाल ही में सिद्धू के बेटे करण को पंजाब सरकार में असिस्टेंट एडिशनल एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया. इससे पहले सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को पंजाब वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया था.

नवजोत सिंह सिद्धू नवजोत सिंह सिद्धू

पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा ऐलान किया है. सिद्धू ने कहा कि उनकी पत्नी पंजाब सरकार के वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन में बतौर चेयरपर्सन पदभार नहीं संभालेंगी. साथ ही सिद्धू ने कहा कि उनका बेटा भी पंजाब सरकार में असिस्टेंट एडिशनल एडवोकेट जनरल के पद पर ज्वाइन नहीं करेगा.

बता दें कि हाल ही में उनके बेटे करण को पंजाब सरकार में असिस्टेंट एडिशनल एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया. इससे पहले सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को पंजाब वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया था.

Advertisement

चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नवजोत सिंह सिद्धू ने ऐलान किया कि उनकी पत्नी पंजाब सरकार के वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन में बतौर चेयरपर्सन ज्वाइन नहीं कर रही हैं. सिद्धू ने कहा, 'मेरी पत्नी ने कहा कि ये सफलता मुझे संतुष्टि नहीं देगी.'

बेटे करण के पंजाब सरकार में लॉ ऑफिसर ज्वाइन करने पर सिद्धू ने बताया कि करण ने कहा, 'अगर कोई मेरे पिता पर उंगली उठाएगा तो मैं ज्वाइन नहीं करूंगा.' बता दें कि करण ने न्यूयॉर्क से लॉ की पढ़ाई की है.

विपक्ष ने लिया निशाने पर

करण की नियुक्त पर पूर्व मंत्री अनिल जोशी ने कहा, पंजाब में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और नवजोत सिंह सिद्धू अपने घर की बेरोजगारी दूर करने में लगे हुए हैं. सबसे पहले सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर को वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन की चेयरपर्सन नियुक्त कराया अब बेटे को नियुक्ति दिलाने भी सफल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement