Advertisement

राहुल दरबार में कैप्टन की शिकायत लेकर पहुंचे सिद्धू, पर खुद हुए हिट विकेट

नवजोत सिद्धू अपने पसंद का मेयर ना बनाए जाने पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह खासा नाराज हैं और अपनी श‍िकायत लेकर वह राहुल गांधी के पास पहुंचे, लेकिन राहुल गांधी ने श‍िकायत सुनने की बजाय सिद्धू को ही दो बात सुना दी. पढ़ें पूरी खबर...

नवजोत सिद्धू पर बरसे राहुल गांधी नवजोत सिद्धू पर बरसे राहुल गांधी
वंदना भारती/कुमार विक्रांत
  • चंडीगढ़ ,
  • 28 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

शेरी पाजी और महाराजा का झगड़ा अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दरबार में जा पहुंचा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं बीजेपी से चुनाव के पहले कांग्रेस में आए नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की.

दरअसल, अमृतसर से सांसद रहे सिद्धू, जब कांग्रेस में आए तो उनके साथ उनके समर्थक दमनदीप भी पार्टी में शामिल हुए. अब अमृतसर में अपना दबदबा चाहने के लिहाज से सिद्धू ने दमनदीप को अमृतसर का मेयर बनाने के लिए कैप्टन पर दबाव बनाया. लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू की एक ना सुनी. कैप्टन ने साफ कर दिया कि पुराने कांग्रेसियों को तरजीह दी जाएगी. इसके बाद सिद्धू ने सदस्यों के जरिए ताकत दिखाने की भी कोशिश की, लेकिन संख्या बल कैप्टन के हक में रहा.

Advertisement

ऐसे में नाराज सिद्धू ने राहुल गांधी से मिलकर शिकायत करने के लिए वक्त मांगा. गुरुवार को सिद्धू राहुल से मिले तो शिकायत करने के लिए थे, लेकिन उलटे राहुल ने सिद्धू से नाराजगी जता दी. ये वो लम्हा था, जिसकी शायद सिद्धू ने उम्मीद ही नहीं की होगी. वैसे भी सिद्धू जब कांग्रेस में शामिल हुए थे, तब अहम भूमिका और सारी बातचीत प्रियंका गांधी के जरिए हुई थी. राहुल ने सिर्फ मुहर लगाई थी. लेकिन अब राहुल बतौर अध्यक्ष सिद्धू से मुखातिब थे.

हुआ यूं कि सिद्धू जब कैप्टन की शिकायत करने पहुंचे तो उससे पहले ही कैप्टन ने अपनी रिपोर्ट राहुल को सौंप दी थी. कैप्टन ने अपनी रिपोर्ट में साफ कहा कि सिद्धू सिर्फ अमृतसर में अपना दबदबा चाहते हैं. इसलिए वह अपने उस समर्थक दमनदीप को वहां का मेयर बनाना चाहते हैं, जो सिर्फ सिद्धू भक्त हैं, राजनीति में उतने सक्रिय भी नहीं हैं.

Advertisement

जबकि कांग्रेस के पुराने नेता पहले से कतार में हैं. साथ ही सिद्धू इसके लिए पार्टी में फूट डालने की भी कोशिश कर रहे थे, जिसमें नाकाम रहे. कैप्टन की रिपोर्ट में एक खास बात का जिक्र किया गया कि सिद्धू ने हिमाचल और गुजरात के विधानसभा चुनाव में कहने के बावजूद प्रचार नहीं किया. बस यही बात राहुल को खासतौर पर अखर गई.

दरअसल, हिमाचल बिल्कुल पंजाब से सटा हुआ है. डिमांड के बावजूद सिद्धू वहां प्रचार करने नहीं गए. प्रभारी आशा कुमारी ने सिद्धू से प्रचार करने को कहा, लेकिन सिद्धू ने नजरअंदाज कर दिया.

इसके बाद मामला राहुल तक पहुंचा और 4 दिसम्बर को राहुल के पार्टी अध्यक्ष पद के नामांकन के दिन जब सिद्धू कांग्रेस मुख्यालय आए तो खुद राहुल ने सिद्धू से हिमाचल में प्रचार नहीं करने की बात उठाते हुए आगे गुजरात में चुनाव प्रचार करने का निर्देश दिया.  लेकिन पार्टी और राहुल को धता बताते हुए सिद्धू हिमाचल के बाद गुजरात में भी चुनाव प्रचार करने नहीं गए.

गुजरात चुनाव राहुल के काफी करीब रहा. राहुल ने वहां पूरा जोर लगाया. हालांकि कम अंतर से कांग्रेस टक्कर देते हुए चुनाव हार गई. ऐसे में गुजरात में सिद्धू का प्रचार करने नहीं जाना राहुल को भी नागवार गुजरा. इसीलिए नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली आए तो कैप्टन से अपनी नाराजगी जताने थे, लेकिन उल्टे राहुल की नाराजगी सुनकर लौटे.

Advertisement

शायद कह सकते हैं कि टीम इंडिया का ये ओपनर पंजाब की सियासी पिच पर राहुल दरबार में आया तो छक्का मारने था, लेकिन खुद ही हिट विकेट हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement