Advertisement

सिद्धू के TV शो का हिस्सा होने पर थम नहीं रहा विवाद, अकाली हमलावर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और वर्तमान में चुनाव जीतने के बाद पंजाब में मंत्री बनाए गए नवजोत सिंह सिद्धू के TV शो का हिस्सा होने पर जारी सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. अकालियों ने नैतिकता की दुहाई देने के साथ ही जताया विरोध.

नवजोत सिंह सिद्धू नवजोत सिंह सिद्धू
सतेंदर चौहान
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और वर्तमान में चुनाव जीतने के बाद पंजाब में मंत्री बनाए गए नवजोत सिंह सिद्धू के TV शो का हिस्सा होने पर जारी सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भले ही पंजाब के एडवोकेट जनरल की राय के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को TV शो में काम करने पर ग्रीन सिग्नल दे चुके हैं लेकिन अकाली दल जैसी विपक्षी पार्टियां उनका लगातार विरोध कर रही हैं. वे मंत्री पद की गरिमा और नैतिकता की दुहाई देने के साथ-साथ कई सवाल खड़े कर रहे हैं. मंत्री होते हुए कपिल के लॉफ्टर शो का हिस्सा होने पर वे विरोध जता रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, पिछले दो हफ्ते से नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा के शो में जज की कुर्सी पर बैठ रहे हैं. ऐसे में शो के हास्य कलाकार उनके मंत्री पद का मजाक बनाते हैं. कोई हास्य कलाकार नवजोत सिंह सिद्धू को कहता है कि आप काफी बड़े मिनिस्टर बन गए हैं. उनकी सिफारिश कर दीजिए. उन्हें नौकरी दिलवा दीजिए. तो वहीं कोई हास्य कलाकार लालबत्ती दिलवाने की मांग नवजोत सिंह सिद्धू से करता है. इस पूरे हंसी-मजाक के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू के मंत्री पद का जिक्र शो में चुटकुलों के तौर पर किया जाता है. इसी बात को लेकर अकाली दल के नेताओं ने नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्री पद की गरिमा और नैतिकता की याद दिलाई है.

अकाली दल के सीनियर नेताओं ने जतायी आपत्ति
अकाली दल के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया और पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींढसा ने कहा कि भले ही कानून के तहत नवजोत सिंह सिद्धू के टीवी शो करने पर रोक ना हो लेकिन एक मंत्री की नैतिकता और गरिमा को देखते हुए नवजोत सिंह सिद्धू के इस तरह से अपने मंत्री पद का मजाक बनवाने से बचना चाहिए. दोनों ने कहा कि उन्हें ये सब देखकर बेहद ही अफसोस होता है और सिद्धू को नैतिकता के आधार पर इस तरह के TV शो छोड़ देने चाहिए.

Advertisement

कैप्टन अमरिंदर प्रतिक्रिया देने से बचते रहे
पंजाब सरकार भी इस पूरे मामले पर जारी बवाल को खत्म करना चाहती है. इसी वजह से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और खुद कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. जब अकाली दल की नैतिकता के सवाल पर कैप्टन अमरिंदर सिंह से पूछा गया तो कैप्टन ने बात को घुमा दिया और कहने लगे कि अभी सरकार को बने महज एक हफ्ता ही हुआ है. सरकार के कामकाज पर अभी सवाल उठाना उचित नहीं. वहीं अपने बड़बोलेपन के लिए चर्चित नवजोत सिंह सिद्धू भी अकाली दल के नसीहत दिये जाने के सवाल पर खामोश रहे और उन्होंने भी इन तमाम सवालों से कन्नी काट ली.

कांग्रेस प्रवक्ता ने किया सिद्धू का बचाव
संगरूर से कांग्रेस के विधायक और AICC के प्रवक्ता विजय इंदर सिंगला ने सिद्धू का बचाव करते हुए कहा कि सिद्धू बतौर कलाकार अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कुछ भी करें, लेकिन अगर वे मंत्री पद का ठीक से निर्वहन नहीं करते या अपने कामकाज में कोई कोताही बरतते हैं तभी ऐसे सवाल उठाए जाने चाहिए. उन्होंने अकाली दल की नसीहत को उनकी हताशा करार दिया.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों की कोशिश है कि सिद्धू का ये TV शो विवाद अब खत्म हो और लोग उनके TV शो में काम करने की बात को दरकिनार कर वो मंत्री पद पर रहने के दौरान किए गए काम के लिए आंकें. हालांकि ऐसा लगता लगता नहीं कि आने वाले दिनों में भी ये TV शो विवाद नवजोत सिंह सिद्धू का पीछा छोड़ने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement