Advertisement

सिमरनजीत सिंह मान बोले- भारत माता की जय का नारा लगाया तो हो जाएंगे हिंदू

कट्टर सिख नेता मान ने कहा कि सिख सिर्फ 'वाहे गुरु जी का खालसा और वाहे गुरु जी की फतह' ही कह सकता है. वह माता की इज्जत तो करते हैं, लेकिन पूजा नहीं करते.

मान ने कहा- सिख महिलाओं को नहीं पूजते मान ने कहा- सिख महिलाओं को नहीं पूजते
केशव कुमार
  • चंडीगढ़,
  • 22 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

भारत माता की जय नारे पर अब नया विवाद सामने आया है. एमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी और महाराष्ट्र में उनके एक विधायक के बाद शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) नेता सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि सिख यह नारा नहीं लगा सकते. मान ने कहा कि सिख महिलाओं को किसी भी रूप में नहीं पूजते. इसलिए भारत माता की जय नहीं कहेंगे.

Advertisement

माता की इज्जत करते हैं, पूजा नहीं
भठिंडा सेंट्रल जेल में अपने वर्कर्स से मिलने के बाद कट्टर सिख नेता मान ने कहा कि सिख सिर्फ 'वाहे गुरु जी का खालसा और वाहे गुरु जी की फतह' ही कह सकता है. वह माता की इज्जत तो करते हैं, लेकिन पूजा नहीं करते. अगर सिखों ने भारत माता की जय बोला तो हिंदुओं में शामिल हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी जान जाए कि सिख वंदे मातरम भी नहीं कहेगा.

लोगों पर नहीं थोप सकते अपना धर्म
खलिस्तान की मांग की वकालत के लिए मशहूर मान ने हरियाणा सरकार की ओर से श्रीमदभगवद गीता के प्रचार पर भी निशाना साधा. मान ने कहा कि हिंदू धार्मिक ग्रंथों को दूसरे धर्मों के लोगों पर नहीं थोपना चाहिए. उनके मुताबिक बीजेपी कहती है कि जो भारत माता की जय नहीं कहेगा वह देशभक्त नहीं माना जाएगा.

Advertisement

ओवैसी के साथ उभरे विरोध के सुर
आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बीते दिनों कहा था कि भारत माता की जय बोलना सीखना चाहिए. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा था कि कोई गले पर चाकू भी रख दे तो वह भारत माता की जय नहीं बोलेंगे. इसके बाद हैदराबाद के एक मदरसे में फतवा जारी कर कहा गया कि इस्लाम भारत माता की जय कहने की इजाजत नहीं देता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement