Advertisement

सुच्चा सिंह बोले- भगवंत मान है नशेड़ी, सुबह का शाम याद नहीं रखता

सुच्चा सिंह ने कहा कि 'भगवंत मान ड्रगिस्ट है, शाम को कुछ कहता है सुबह कुछ और उसे नशे में कुछ पता ही नहीं होता.'

सुच्चा सिंह सुच्चा सिंह
प्रियंका झा/सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 28 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:20 AM IST

आम आदमी पार्टी की फूट लगातार बढ़ती जा रही है और इसी के साथ ही आम आदमी पार्टी की वो बातें जोकि अब तक पर्दे में थी वो भी सबके सामने आती जा रही है. पंजाब में पार्टी के नेता एक-दूसरे की पोल खोलने में लगे हैं. शुक्रवार रात को सुच्चा सिंह छोटेपुर को पंजाब के कन्वीनर पद से हटाने का ऐलान पंजाब के ही उनके सहयोगी भगवंत मान ने किया था और शनिवार को छोटेपुर ने भगवंत मान को खरी-खोटी सुनाते हुए ड्रग एडिक्ट करार दे दिया.

Advertisement

सुच्चा सिंह ने कहा कि उन्हें तो बहुत पहले से पता है कि भगवंत मान नशे का आदि है और कई सार्वजनिक मौकों और कार्यक्रमों में वो शराब पीकर चला जाता है. लेकिन वो लगातार भगवंत मान की नशे की आदत पर पर्दा डालने का काम करते रहे हैं. अब वो ऐसा नहीं करेंगे और भगवंत मान को ड्रगिस्ट करार दे दिया. सुच्चा सिंह ने कहा कि 'भगवंत मान ड्रगिस्ट है, शाम को कुछ कहता है सुबह कुछ और उसे नशे में कुछ पता ही नहीं होता.'

'पहले से तय था मेरा हटना'
पंजाब के स्टेट कन्वीनर पद से हटाए जाने पर भी छोटेपुर ने कहा कि ये तो पहले से ही तय था. उन्हें आश्चर्य इस बात का है कि पहले उन्हें कन्वीनर के पद से हटाने का फैसला लिया जाता है और फिर दो मेंबर की कमेटी से उनकी जांच करवाने की बात की जाती है. छोटेपुर ने अपनी पार्टी के दिल्ली से नेताओं पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि वो चाहें तो उनकी संपत्तियों की जांच करवा लें, पता लग जाएगा कौन करप्ट है और कौन नहीं. छोटेपुर ने साथ ही एक बार फिर कथित स्टिंग को सार्वजनिक करने की मांग उठाई.

Advertisement

सुच्चा के समर्थन में आए कई नेता और वॉलेंटियर्स
छोटेपुर के समर्थन में शनिवार को पंजाब आम आदमी पार्टी के कई छोटे नेता और वॉलेंटियर्स भी आ गए. इन सबने दिल्ली से पंजाब में आकर विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने वाले आलाकमान के नेताओं पर टिकट बेचने के गंभीर आरोप लगाते हुए अपने साथियों के पास उनके स्टिंग होने का दावा किया और कहा कि जैसे-जैसे पार्टी में आगे टिकट एनाउंस होंगी वैसे-वैसे ये सबूत सबके सामने आ जाएंगे.

विपक्षी कर रहे हमले
वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी में चल रही इस नूरा-कुश्ती ने विपक्षियों को हमले करने के लिए बैठे-बिठाये हथियार दे दिये हैं. अकाली दल नेता और से पंजाब के डिप्टी-सीएम सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को एक बार फिर आम आदमी पार्टी को टिकटें बेचने के लिए पंजाब में आकर राजनीति करने वाली पार्टी करार दे दिया. उन्होंने कहा कि पंजाब में अब आम आदमी पार्टी का अंतिम संस्कार हो चुका है और इसी वजह से ये पार्टी खुद-ब-खुद एक्सपोज होती जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement