Advertisement

राजस्थान सरकार उदयपुर में लगाएगी रानी पद्मिनी की 9 फीट ऊंची मूर्ति

इसके लिए जयपुर के मूर्तिकार राजकुमार का चयन हुआ है मूर्तिकार राजकुमार ने बताया कि वह पहले से ही राजस्थान सरकार से मिले ऑर्डर के आधार पर राज्य में महापुरुषों की प्रतिमाएं लगाते रहे हैं. उन्होंने हाल ही में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अर्जुन की प्रतिमा लगाई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
शरत कुमार/रोहित
  • जयपुर,
  • 20 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

राजस्थान सरकार अब चित्तौड़गढ़ की महारानी पद्मिनी की विशाल मूर्ति उदयपुर में लगाएगी. राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया जो खुद उदयपुर के हैं उन्होंने कहा कि मूर्ति का ऑर्डर दे दिया गया है और प्रतिमा जल्द ही एक महीने के अंदर उदयपुर में स्थापित की जाएगी.

इसके लिए जयपुर के मूर्तिकार राजकुमार का चयन हुआ है मूर्तिकार राजकुमार ने बताया कि वह पहले से ही राजस्थान सरकार से मिले ऑर्डर के आधार पर राज्य में महापुरुषों की प्रतिमाएं लगाते रहे हैं. उन्होंने हाल ही में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अर्जुन की प्रतिमा लगाई है. राजस्थान सरकार ने उन्हें मेवाड़ के वीर और वीरांगनाओं की प्रतिमा तैयार करने का आर्डर दिया है.

Advertisement

महारानी पद्मिनी की मूर्ति एक खाका तैयार करके राज्य सरकार को दिखाया गया लेकिन गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने इसमें सुधार करते हुए महारानी पद्मिनी की और अच्छी प्रतिमा बनाने के लिए कहा है, जिस पर फिर से काम किया जा रहा है. संजय लीला भंसाली की पद्मावती फिल्म विवाद के बाद चित्तौड़ की महारानी पद्मिनी की प्रतिमा लगाने का राज्य सरकार का फैसला राजनीतिक नहीं लगे इसलिए राज्य सरकार ने साथ में राणा सांगा पन्नाधाय जैसी विभूतियों की भी प्रतिमा बनाने का ऑर्डर दिया है.

पद्मावती फिल्म के विवाद के बाद BJP सरकार के पद्मिनी की मूर्ति लगाने के फैसले पर कटारिया ने कहा यह पुराना निर्णय है. यह 1 साल पहले तय हुआ था कि महापुरुषों की प्रतिमाएं उदयपुर में चौक-चौराहों पर लगाई जाएंगी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया और काम में देरी होती रही. अब इसे जल्दी तैयार कर लगाया जाएगा. महारानी पद्मिनी की प्रतिमा उदयपुर में किस जगह पर लगेगी इसका फैसला नगर निगम करेगा.

Advertisement

राजस्थान सरकार की तरफ से बताया जा रहा है कि महापुरुषों की मूर्ति लगाने का करीब दो करोड़ का ऑर्डर दिया गया है हालांकि अलग से रानी पद्मिनी की मूर्ति लगाने के लिए कोई बजट नहीं रखा गया है. राजस्थान में अगले साल चुनाव होने हैं ऐसे में बीजेपी सरकार का ये फैसला वोट में तब्दील होगा कि नहीं ये देखने वाली बात होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement