Advertisement

अलवर लिंचिंग: BJP विधायक ने कहा- गोतस्करी बंद करो, हिंदुओं का खून खौलता है

बीजेपी विधायक ने साफ कहा कि गोतस्करी का गोरखधंधा बिल्कुल बंद कर दें, क्योंकि इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत होती हैं.

बीजेपी विधायक जसवंत यादव के क्षेत्र में हुई रकबर खान की हत्या बीजेपी विधायक जसवंत यादव के क्षेत्र में हुई रकबर खान की हत्या
जावेद अख़्तर/शरत कुमार
  • अलवर,
  • 24 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

राजस्थान के अलवर में हुई मॉब लिंचिंग पर नेताओं के विवादित बोल भी लगातार सामने आ रहे हैं. अब राजस्थान सरकार में श्रम मंत्री और रामगढ़ के स्थानीय विधायक जसवंत सिंह ने कहा है कि कानून हाथ में लेना गलता है, लेकिन हिंदुओं का भी खून खौलता है.

जसवंत सिंह अलवल जिले की बहरौड़ सीट से विधायक हैं और उनके विधानसभा क्षेत्र में ही गोतस्करी के आरोप में रकबर खान की हत्या की गई है. जसवंत यादव ने मेव समाज से गोतस्करी न करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि देश में सद्भावना का माहौल खराब न हो इसलिए सभी को एक-दूसरे की आस्था का सम्मान करना चाहिए.

Advertisement

बीजेपी विधायक ने साफ कहा कि गोतस्करी का गोरखधंधा बिल्कुल बंद कर दें, क्योंकि इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत होती हैं. उन्होंने कहा कि तस्कर एक-एक ट्रक में 50-50 गाय भर कर ले जाते हैं और उन पर तेजाब छिड़क कर ले जाते हैं जिससे हिंदुओं का  खून खौल उठता है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई गोरखधंधा न करें जिससे हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचे.

हालांकि, उन्होंने रामगढ़ की घटना की निंदा भी की और कहा कि कानून किसी को भी हाथ में लेने का हक नहीं है. हम इसकी भर्त्सना करते हैं.

इनसे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि मॉब लिंचिंग का स्वागत नहीं किया जा सकता है. लेकिन अगर लोग गाय का मीट खाना बंद कर दें तो ऐसे अपराध रुक जाएंगे. उन्होंने कहा कि दुनिया का ऐसा कोई भी धर्म नहीं है जो गोहत्या की इजाजत देता हो. इंद्रेश कुमार ने दावा किया कि इस्लाम से लेकर ईसाई धर्म के अंदर गोहत्या की कोई जगह नहीं है. वहीं, बीजेपी नेता कटियार ने कहा कि मुस्लिम गाय को छूने से पहले कई बार सोचें. यह इस देश के करोड़ों लोगों की भावना का प्रश्न है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement