
राजस्थान में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के बैठने का रास्ता साफ हो गया है. देर रात 2:15 बजे राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के वोटरों की सूची जारी की गई जिसमें से वैभव गहलोत का विरोध कर रहे हैं कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी का नाम काट दिया गया है, यानी अब गहलोत के सामने कोई भी प्रत्याशी नहीं है.
रामेश्वर डूडी गुटके 3 जिले नागौर, अलवर और श्रीगंगानगर को अयोग्य घोषित कर दिया गया है क्योंकि यहां पर ललित मोदी और उनसे जुड़े हुए लोग जिला संघों में थे. देर रात जारी सूची के अनुसार अब केवल 30 जिला संघ और दो पूर्व खिलाड़ी हैं जो वोट डाल सकेंगे. चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू होगा और 4 अक्टूबर को यह चुनाव होगा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जोधपुर से लोकसभा चुनाव हार गए थे. तभी से वह क्रिकेट राजनीति में पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं. राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के भी अध्यक्ष हैं और वही वैभव गहलोत को लेकर आए हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप
उधर खुद का नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाने पर कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी ने कहा कि दो-दो सरकारी वकील वैभव गहलोत के लिए पैरवी कर रहे थे. सरकार के लिए इतनी पैरवी नहीं करते जितनी मेरे खिलाफ कर रहे थे. अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए डूडी ने कहा कि ताकत के बल पर वैभव गहलोत को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाने की कोशिश की जा रही है.