Advertisement

कुछ यूं चली विधायक की दबंगई, बिना टोल चुकाए निकलवाई बारात

राजस्थान के नागौर जिले में एक विधायक ने दबंगई दिखाते हुए बिना टोल चुकाए एक साथ 50 गाड़ियों को जबरन टोल से निकालने का मामला सामने आया है.

कैमरे में कैद हुई विधायक की दबंगई कैमरे में कैद हुई विधायक की दबंगई
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

राजस्थान के नागौर जिले में एक विधायक ने दबंगई दिखाते हुए बिना टोल चुकाए एक साथ 50 गाड़ियों को जबरन टोल से निकालने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद मकराना विधायक श्रीराम के किसी रिश्तेदार की बारात मकराना से नागौर की तरफ जा रही थी इसी दौरान जयपुर नागौर हाईवे पर स्थित आसेरी टोल प्लाजा पर विधायक ने खुद डंडा लेकर टोल पर खड़े होकर सभी गाड़ियों को बिना टोल दिए निकालने का इशारा किया.

Advertisement

इस बात पर टोल कर्मियों ने विधायक से टोल चुकाने की बात कही तो विधायक महोदय ने झगड़ा करने व मारपीट करने तक की धमकी देते हुए, जबरन एक-एक गाड़ी को टोल प्लाजा से निकलवाया. टोलकर्मी ने कई बार गाड़ियों के आगे आकर टोल चुकाने की बात कही पर विधायक ने टोल कर्मी की एक न सुनी.

वॉट्सएप पर विधायक जी की कारस्तानी का वीडियो वायरल हो चुका है. वीडियो में मकराना विधायक श्रीराम टोल कर्मी को धक्का देकर दूर करते नजर आ रहे हैं. विधायक द्वारा टोलकर्मी को बार-बार देख लेने और मारपीट करने की धमकी देते हुए भी वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है. यह सारा माजरा एक टोलकर्मी द्वारा अपने मोबाइल में चुपचाप कैद कर लिया गया. इसके बाद यह मामला मीडिया में पहुंचा तो इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद विधायक श्रीराम ने मीडिया को कुछ भी बोलने से इंकार करते हुए मामले से पल्ला झाड़ कर कहा कि अक्सर हर टोल पर ऐसा ही होता है इसमें कोई नई बात नहीं है.

Advertisement

फिलहाल इस मामले की लिखित शिकायत किसी भी थाने में दर्ज नहीं हुई है जबकि टोल कर्मियों द्वारा घटना की जानकारी बड़ी खाटू थाने में दे दी गई थी. अब देखने वाली बात यह रहेगी कि यह टोल प्लाजा सत्ता पक्ष के विधायक के पति भंवर सिंह पलाड़ा का है और सत्ता पक्ष का ही विधायक टोलकर्मियों को धमकाकर बिना टोल दिए निकल गया. इस मामले में देखने वाली बात यह होगी क्या विधायक पर कोई कार्यवाही होती है या पुलिस में शिकायत दर्ज की जाती है या नहीं? इस बीच विधायक की एक और टोल नाके पर टोलकर्मियों को धमकाने का आरोप लगा है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement