Advertisement

शाह 21 जुलाई को जाएंगे जयपुर, चुनाव की तैयारियों का लेंगे जायजा

अमित शाह जयपुर में बीजेपी के सभी संगठनों के साथ मिलकर चुनावी तैयारी को अंतिम रूप देंगे. पार्टी ने तैयारी की है कि एयरपोर्ट से जैसे अमित शाह उतरेंगे उन्हें बड़ी सी खुली गाड़ी में बीजेपी कार्यालय लाया जाएगा. आगे-आगे मोटरसाइकिल की रैली होगी और पीछे बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम होगा.

अमित शाह (फाइल फोटो) अमित शाह (फाइल फोटो)
रणविजय सिंह/शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर की लाभार्थी रैली के बाद बीजेपी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. बीजेपी की चुनावी तैयारियों को अमली जामा पहनाने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 21 जुलाई को जयपुर आ रहे हैं. शाह के इस दौरे के मद्देनजर बीजेपी पूरी तैयारी कर रही है.

अमित शाह जयपुर में बीजेपी के सभी संगठनों के साथ मिलकर चुनावी तैयारी को अंतिम रूप देंगे. पार्टी ने तैयारी की है कि एयरपोर्ट से जैसे अमित शाह उतरेंगे उन्हें बड़ी सी खुली गाड़ी में बीजेपी कार्यालय लाया जाएगा. आगे-आगे मोटरसाइकिल की रैली होगी और पीछे बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम होगा.

Advertisement

इस दौरान जगह-जगह अमित शाह के स्वागत के लिए मंच बनाए जाएंगे. माना जा रहा है कि अमित शाह के आने के बाद वसुंधरा राजे के लिए राजस्थान में चुनावी यात्रा की तैयारी की जाएगी. वसुंधरा राजे एक बार फिर से चुनावी रथ पर सवार होकर चुनाव यात्रा के लिए निकलेंगे. इसके अलावा अमित शाह की एक टीम पहले से जयपुर में पहुंच गई है.

इतना ही नहीं अमित शाह के लिए यहां एक चुनावी वार रूम भी तैयार किया जा रहा है. यहां उनके निर्देश पर डेडिकेटेड टीम काम करेगी. इसके लिए करीब 8 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं की सोशल मीडिया की टीम तैयार की गई है. जो गांव गांव और शहर शहर पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार के कामों का बखान करेंगे.

इसी तरह से बीजेपी के सभी मोर्चों की भी अमित शाह मीटिंग लेंगे. इसमें अनुसूचित जाति, जनजाति प्रबुद्धजन, जैसे कई मोर्चों के साथ मीटिंग कर अमित शाह चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देंगे. दरअसल पिछले 2 महीने से राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर विवाद चल रहा था जिसकी वजह से BJP में पूरी तरह से संगठन का कामकाज ठप पड़ा था. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष पर जैसे ही मदन लाल सैनी की ताजपोशी हुई उसके बाद से ही बीजेपी राज्य में एक्‍टिव हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement