Advertisement

BSF के एक और जवान का वीडियो, DG के सामने ही खड़े होकर सुनाने लगा दर्द!

BSF जवान तेज बहादुर के वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की घटना के बाद से बीएसएफ में अपनी परेशानियों को लेकर दूसरे जवान भी मुखर होने लगे हैं.

एक ही जगह पर ड्यूटी से परेशान BSF जवान एक ही जगह पर ड्यूटी से परेशान BSF जवान
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 10 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST

BSF जवान तेज बहादुर के वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की घटना के बाद से बीएसएफ में अपनी परेशानियों को लेकर दूसरे जवान भी मुखर होने लगे हैं. बीएसएफ के डीजी के के शर्मा नेशनल शूटिंग कॉम्पिटीशन में देश भर से आए बीएसएफ जवानों को संबोधित कर यह चेतावनी दे रहे थे कि जवान अगर अपने किसी भी परेशानी को सोशल मीडिया पर डालेंगे तो कठोर कार्रवाई होगी.

Advertisement

उसी समय समारोह के बीच एक जवान खड़ा हो गया और कहा कि मुझे कुछ कहना है. जवान जोर-जोर से अपनी जगह से ही बोलने लगा, 'हमारी यूनिट लगातार तीन साल से जम्मू-कश्मीर की कड़ी ड्यूटी के बाद यहां पर तैनात है. जवान अपने परिवार से नहीं मिल पा रहे हैं जिससे परेशान हैं. इसलिए हमें अपने परिवार के साथ रहने के लिए व्यवस्था किया जाए.'

बीएसएफ के डीजी के के शर्मा जैसलमेर के किशनगढ़ फायरिंग रेंज में जवानों की शूटिंग कंपेटिशन का उद्घाटन करने आए थे. जवान के समारोह के दौरान इस तरफ से मांग रखने के बाद डीजी ने बस इतना कहा कि आपकी मांग पर विचार करेंगे और समारोह समाप्त हो गया. बाद में अधिकारियों ने पूछताछ की तो पता चला कि वह जवान शूटिंग चैंपियन में भाग नहीं ले रहा था. लेकिन डीजी को अपनी परेशानी बताने के लिए वहां जाकर बैठ गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement