Advertisement

पानी से भरी खदान में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के 3 छात्रों की डूबने से मौत

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के मेवाड़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले पांच छात्र रोजाना की तरह खदान में नहाने पहुंचे. तीन छात्र गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूब गये. जिसके बाद साथी छात्रों के चिल्लाने पर आस-पास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गये.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
शरत कुमार
  • चित्तौड़गढ़,
  • 07 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के मेवाड़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले पांच छात्र रोजाना की तरह खदान में नहाने पहुंचे. तीन छात्र गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूब गये. जिसके बाद साथी छात्रों के चिल्लाने पर आस-पास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गये.

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच गोताखोरों को बुलाकर तलाशी अभियान शुरू करवाया. जिसके बाद दो छात्रों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है मगर एक छात्र के शव की तलाश खबर लिखे जाने तक जारी थी. डूबने वाले छात्रों में दो जम्मू और एक असम के थे जो कि मेवाड़ युनिवर्सिटी में पढ़ने आए थे.

Advertisement

डीएसपी राजेन्द्र ओझा ने बताया कि दो छात्र रमन और वरुण जम्मू के रहने वाले हैं जबकि राहुल असम का रहने वाला है. इसमें से जम्मू के एक छात्र रमन का शव अभी तक नहीं मिला है. पुलिस ने तीनों के परिवार को सूचना दे दी है.

कॉलेज के साथी छात्रों ने बताया कि छात्र अक्सर खान के पानी में नहाने जाया करते थे जिसमें गहराई कहां है इसका पता नहीं चलने से पैर फिसल गया और एक-दूसरे को बचाने में तीनों डूब गए. रमन और वरुण इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्र हैं जबकि राहुल दूसरे वर्ष का छात्र है. ये तीनों ही इंजीनियरिंग छात्र केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना के तहत मेवाड़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement