Advertisement

राजस्थान: गहलोत बोले- लोकतंत्र का मुखौटा पहनकर राजनीति कर रहे हैं फासिस्ट लोग

सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी वाले जिन उम्मीदवारों को खरीद कर लाए हैं उन्हें टिकट नहीं दे पा रहे हैं. क्योंकि उनके पास खुद बीजेपी का कैडर है, वो लोग कहते हैं हम कहां जाएंगे? चुनाव नहीं हो रहे वहां पर, कैबिनेट नहीं बन पा रहा मध्य प्रदेश में. यही खेल राजस्थान में खेला जा रहा था.

सीएम गहलोत ने बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप सीएम गहलोत ने बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 11 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

  • 'कमियां निकालना हमारा फर्ज है'
  • मोदी सरकार आलोचना ना समझे

'एक तरफ जीवन बचाना है दूसरी तरफ आजीविका बचानी है. दोनों काम साथ-साथ चल रहे हैं और तीसरा यह चुनाव आ गया जो मोदी जी की कृपा से दो महीने पहले हो जाता, क्या तुक था भाई? क्योंकि आपने खरीद-फरोख्त पूरी नहीं कर पाए थे गुजरात में, राजस्थान में इसलिए आपने गेम प्ले किया, धज्जियां उड़ा दीं लोकतंत्र में. आपने इलेक्शन कमीशन पर दबाव देकर चुनाव स्थगित करवा दिए मैंने उस टाइम कंडेम किया और अब आप देखिये वापस चुनाव हो रहे हैं वही कोरोना चल रहा है. चुनाव स्थगित करने का क्या तुक था, कोई जवाब है इनके पास में?' ये कहना है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का.

Advertisement

राजस्थान की राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होना है. मौजूदा विधायकों के आंकड़े के लिहाज से कांग्रेस की दो और एक सीट बीजेपी को मिलनी तय है, लेकिन बीजेपी ने दो प्रत्याशी मैदान में उतारकर कांग्रेस को चिंता में डाल दिया है.

कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी अशोक गहलोत के करीबी माने जाते हैं इसीलिए वो खुद सतर्क हो गए हैं और विधायकों को साधे रखने के लिए मोर्चा संभाल लिया है. राजस्थान में कांग्रेस और गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों को 19 जून तक शिव विलास होटल में रखा गया है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने पूरे घटनाक्रम को लेकर कहा, 'खबरें आ रही हैं कि जयपुर में कैश बड़े रूप में पहुंच चुका है. मध्य प्रदेश के बाद ये लोग राजस्थान में खेल खेलेंगे. हालांकि मध्य प्रदेश के जो 22 एमएलए गए हैं उनकी बहुत दुर्गति हो रही है, वो क्षेत्र के अंदर घुस नहीं पा रहे है. लोग कह रहे हैं कि तुम तो 25 करोड़ में बिके हुए लोग हो किस मुंह से वापस आए हो. पांच साल के लिए हमने भेजा आपको, जल्दी क्यूं आए भाई.'

Advertisement

राज्यसभा के लिए खेमा मजबूत करने में जुटी कांग्रेस, गहलोत-पायलट ने कसी कमर

सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी वाले जिन उम्मीदवारों को खरीद कर लाए हैं उन्हें टिकट नहीं दे पा रहे हैं. क्योंकि उनके पास खुद बीजेपी का कैडर है वो कहते हैं हम कहां जाएंगे? चुनाव नहीं हो रहे वहां पर, कैबिनेट नहीं बन पा रहा मध्य प्रदेश में. यही खेल राजस्थान में खेला जा रहा था. हमारे विधायक बहुत समझदार हैं, वो समझ गए, खूब उनको लालच देने की कोशिश की गयी. मुझे गर्व इस बात का है कि हमारे साथ छह बीएसपी के विधायक आए, 13 निर्दलीय विधायक. हिन्दुस्तान के इतिहास में पहला राज्य राजस्थान है जहां एक रुपये का सौदा नहीं हुआ कोई पद का लालच नहीं, न पैसे का लालच ये कहीं नहीं मिलेगा आपको ये राजस्थान की धरती पर होता है.

गहलोत ने कहा कि इस बात का मुझे गर्व है कि मैं राजस्थान की धरती पर मुख्यमंत्री हूं, जिस धरती के लाल ऐसे हैं जो बिना सौदे के और बिना लोभ-लालच के सरकार का साथ देते हैं. पिछली बार मैं मुख्यमंत्री बना तब भी छह बीएसपी विधायक साथ आए थे, इस बार भी छह विधायक साथ आए. क्योंकि ये प्रदेश में स्थायी सरकार देना चाहते हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गहलोत ने आगे कहा, 'कमियां निकालना हमारा फर्ज है, मोदी सरकार को चाहिए कि वो इसे अच्छे सेंस में लें अन्यथा नहीं लें. क्योंकि हमारी पार्टी कह चुकी कि कोरोना के इस समय में हम आपके साथ हैं. सोनिया गांधी ने यह स्पष्ट कर दिया है. सरकार को जब भी हम सुझाव देते हैं उसे वो आलोचना मानते हैं और वापस अटैक करते हैं. देश में हम विपक्ष में हैं जनता उम्मीद करती है कि आप विपक्ष की भूमिका निभाओ और निभाते हैं तो इनको लगता है हमारे खिलाफ बोलते हैं. खिलाफ नहीं बोलते हैं, सुझाव हमारे हैं मानो नहीं मानो आपकी मर्जी है. ये बात है.'

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी एंटी डिफेक्शन बिल आए, अमेंड हुए उसके बाद भी ये लोग कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं. अब बताइये करोड़ों-अरबों रुपये भेजे जा रहे हैं. सुन रहे हैं कैश ट्रांसफर हो रहे हैं जयपुर में, कौन भेज रहा है? एडवांस देने की बातें हो रही है. 10 करोड़ एडवांस ले लीजिये, बाद में 10 और देंगे, फिर 5 और देंगे, ये क्या हो रहा है? खुला गेम हो रहा है. इसलिए आज महेश जोशी जी ने ठीक किया रिपोर्ट दर्ज करवाई है कम से कम अंकुश लगेगा. पकड़ में आएगा तो उनको अंदर रखना पड़ेगा.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

गहलोत ने आगे कहा कि मैं बार-बार कहता हूं इनका कोई यकीन नहीं हैं लोकतंत्र में, लोकतंत्र का मुखौटा पहनकर राजनीति कर रहे हैं, ये फासिस्ट लोग हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement