Advertisement

डिग्री और विषयों का पता नहीं, कोरोना का डर दिखाकर मरीज को लूट रहा था फर्जी डॉक्टर

राजस्थान के पाली से एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है इसके अलावा उसके अस्पतालों को भी सील कर दिया गया. राजेंद्र जे पाल नाम का यह झोलाछाप डॉक्टर लोगों को कोरोना वायरस के नाम पर ठगी करता था.

राजेन्द्र जे पाल को गिरफ्तार किया गया (Photo Aajtak) राजेन्द्र जे पाल को गिरफ्तार किया गया (Photo Aajtak)
aajtak.in
  • पाली ,
  • 03 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

  • सामान्य खांसी को बताया कोरोना का मर्ज
  • ना डिग्री और न पढ़ाई बस बन गया डॉक्टर

राजस्थान के जिला पाली के सादड़ी गांव में एक झोला छाप डॉक्टर और उसके मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का पर्दाफाश हुआ है. पिछले लंबे समय से इस अस्पताल के बारे में प्रशासन को कई शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद सीएमएचओ ने सादड़ी के जूणा भादरास मार्ग पर चल रहे आशापुर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल पर छापा मारकर उसे सील कर दिया. इसके अलावा इस अस्पताल की दो शाखाएं फालना और सुमेरपुर में भी चल रही थीं वहां पर भी एक्शन लिया गया है.

Advertisement

एमबीबीएस के विषय व सीजेरियन की स्पेलिंग नहीं बता सका

शिकायत मिलने के बाद सीएमएचओ आरपी मिर्धा की टीम इस अस्पताल में पहुंची. वहां पर काम कर रहे डॉक्टर राजेंद्र जे पाल से डिग्री के बारे में पूछा तो इसका कोई भी संतोष जनक जवाब उनके पास नहीं था. फिर सीएमएचओ ने पूछा कि एमबीबीएस में कितने विषय होते हैं और उनके क्या-क्या नाम हैं. इसका भी कोई जवाब उस युवक के पास नहीं था. इसके बाद सिजेरियन की स्पेलिंग पूछी इनमें से किसी भी सवाल का जवाब वो फर्जी डॉक्टर नहीं दे पाया.

खुद को बचाने के लिए सैनिटाइजर पीने की कोशिश

खुद को फंसता देख इस युवक ने टेबल पर पड़ी दो सैनिटाइजर की बोतलों को खोलकर पीने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उससे बोतल छीन ली और उस युवक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया. इस अस्पताल ने तीन चार दिन पहले एक व्यक्ति को कोविड 19 का संक्रमित बताकर भर्ती किया गया था. जबकि वह सामान्य खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित था. फिर इस मरीज को बांगड़ अस्पताल रैफर कर दिया गया. जब इस बांगड़ अस्पताल में डॉक्टरों ने मरीज का चेकअप किया तो इस फर्जी अस्पताल की पोल खुली.

Advertisement

झोलाछाप डॉक्टर के अस्पताल सील

राजेंद्र के दूसरे अस्पतालों पर भी की कार्रवाई की गई है. जांच के दौरान सामने आया कि राजेंद्र पाल के फालना और सुमेरपुर में भी अस्पताल हैं. इसके बाद सीएमएचओ और उनकी टीम फालना पहुंचीं, वहां भी आशापुरा अस्पताल पर कार्रवाई की गई. इसके अलावा यह झोलाछाप राजेंद्र जे. पाल भगवान महावीर अस्पताल में भी अपनी सेवाएं दे चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement