Advertisement

धौलपुर उपचुनाव वसुंधरा के लिए साख का सवाल, 9 अप्रैल को होगी वोटिंग

राजस्थान की मुख्यमंत्री और 'धौलपुर की महारानी' वसुंधरा राजे के लिए धौलपुर उपचुनाव अपनी साख का भी सवाल बना हुआ है. धौलपुर से पिछले चुनाव में जीते बी एल कुशवाहा को हत्या के मामले में सजा होने की वजह से यहां उपचुनाव की नौबत आई.

वसुंधरा राजे वसुंधरा राजे
शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:34 AM IST

हालिया विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों में से चार में सरकार बनाने के बाद बीजेपी में उत्साह का माहौल है. हालांकि राजस्थान में धौलपुर विधानसभा सीट के लिए होने वाला उपचुनाव बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है. यहां 9 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं.

राजस्थान की मुख्यमंत्री और 'धौलपुर की महारानी' वसुंधरा राजे के लिए धौलपुर उपचुनाव अपनी साख का भी सवाल बना हुआ है. धौलपुर से पिछले चुनाव में जीते बी एल कुशवाहा को हत्या के मामले में सजा होने की वजह से यहां उपचुनाव की नौबत आई. अब कुशवाहा की पत्नी शोभारानी को ही उपचुनाव में बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो वहां से कौन उसका उम्मीदवार होगा, अभी तक ये भी तय नहीं कर पाई है. बीजेपी और खासकर अल्पसंख्यकों में नाराजगी न हो इसलिए आचार संहिता के बावजूद उसी दिन पिछली बार हारे पूर्व विधायक अब्दुल सगीर को लालबत्ती देकर राज्यमंत्री का दर्जा भी दे दिया है.

Advertisement

वसुंधरा राजे और बीजेपी धौलपुर सीट पर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. इसलिए बीजेपी के तीन-तीन मंत्री और वसुंधरा राजे के सासंद बेटे दुष्यंत सिंह खुद धौलपुर में घूम रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने भी धौलपुर में डेरा डाल रखा है. परनामी का कहना है कि जेल में बंद बीएसपी के पूर्व विधायक बीएल कुशवाहा की क्षेत्र में अच्छी पकड़ रही है. उन्होंने अब बीएसपी छोड़ दी है इसलिए उनकी पत्नी शोभारानी को बीजेपी में शामिल कर धौलपुर से उम्मीदवार बनाया गया है.

बीजेपी के लिए प्रचार करने वालों में चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ,पंचायतराज मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़,जल संसाधन मंत्री डॉ.रामप्रताप,परिवहन एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनिस खान,करौली-धौलपुर सांसद डॉ.मनोज राजोरिया के साथ उप चुनाव में राज्यमंत्री का दर्जा पाए अब्दुल सगीर खान,पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष जगमोहन सिंह बघेल, पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर,पूर्व विधायक शिवराम कुशवाह,पूर्व विधायक सुखराम कोली प्रमुख हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बीजेपी इस कोशिश में है कि किसी तरह से जेल से पैरोल पर बीएल कुशवाहा को निकलवाया जाए जिससे चुनाव प्रचार में फायदा उठाया जा सके. वहीं विरोधियों का कहना है कि नैतिकता की दुहाई देने वाली बीजेपी को एक सजायाफ्ता शख्स से नजदीकी बढ़ाने और उसकी पत्नी को उम्मीदवार बनाने में भी कोई दिक्कत नहीं है.

बीजेपी में इतनी सक्रियता है तो कांग्रेस सुस्त रफ्तार से चल रही है. उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पास लिस्ट भेजी गई है. राहुल गांधी ने विदेश जाने से पहले क्या तय किया है जयपुर में ये किसी को पता हीं नही चल पा रहा है.

कांग्रेस की टिकट पर दस बार चुनाव लड़कर पांच बार जीतनेवाले बनवारी लाल शर्मा नामांकन दाखिल करने के लिए हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से कहा जा रहा है कि भारी तामझाम के साथ हम नामांकन दाखिल करना चाहते हैं इसीलिए इंतजार कर रहे हैं.

राजस्थान कांग्रेस में इस बात को लेकर भी भ्रम की स्थिति है कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट या पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में से किसकी बात को पार्टी आलाकमान की ओर से ज्यादा अहमियत दी जाती है.

Advertisement

बता दें कि राजस्थान विधानसभा के लिए 2018 में चुनाव होने हैं. उससे पहले इस उपचुनाव को वसुंधरा सरकार के कामकाज पर जनादेश के तौर पर भी देखा जाएगा. धौलपुर खुद वसुंधरा का घर भी है, इसलिए उनके लिए ये उपचुनाव बहुत अहम हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement