Advertisement

BHU प्रोफेसर फिरोज खान के समर्थन में आए राजस्थान के संस्कृत शिक्षक संघ

शिक्षक संघ के महासचिव कौशलेंद्र दास ने कहा कि संस्कृत किसी जाति या धर्म की भाषा नहीं है. इसे जाति, धर्म, वर्ग और संप्रदाय में नहीं बांधा जा सकता है.

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 22 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:40 AM IST

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरएसएस पर साधा निशाना
  • संस्कृत के शिक्षक संगठनों ने किया फिरोज खान का समर्थन

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के संस्कृत विभाग में हुई फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर विवाद बना हुआ है. वहीं राजस्थान के संस्कृत के शिक्षक संगठनों ने बनारस हिंदू विश्वविधालय में संस्कृत के असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर फिरोज खान की नियुक्ति को सही ठहराते हुए फिरोज खान का समर्थन किया है.

Advertisement

फिरोज खान के विरोध गलत

राजस्थान संस्कृत विश्वविधालय शिक्षक संघ ने गुरुवार जगद्गुरू रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविधालय में बैठक कर फिरोज खान के विरोध को गलत बताया. शिक्षक संघ के महासचिव कौशलेंद्र दास ने कहा, 'संस्कृत किसी जाति या धर्म की भाषा नहीं है. इसे जाति, धर्म, वर्ग और संप्रदाय में नहीं बांधा जा सकता है.'

आगे उन्होंने कहा, 'संस्कृत सर्वे भवन्तु सुखिन की सनातन भाषा है. इसे हिंदुओं तक सीमित करना ठीक नहीं है. मुसलमानों के बच्चों को संस्कृत पढ़ने की बात पर संघ ने कहा कि संस्कृत बंधनों से मुक्त आकाश की तरह है और इन बच्चों को संस्कृत पढ़ते देखना सुकून देता है.'

उधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि फिरोज खान को लेकर वो यूपी के मुख्यमंत्री से संपर्क में है और उनकी बीएचयू में नियुक्ति का विरोध तुरंत बंद होना चाहिए. गहलोत ने इसे सियासी रूख देते हुए कहा, 'संघ परिवार और उनसे जुड़े हिंदू संगठनों को समझना चाहिए कि यह देश हिंदू-मुस्लिम की गंगा-जमुनी सभ्यता का प्रतिक है.'

Advertisement

फिरोज खान की नियुक्ति पर बना हुआ है विवाद

वहीं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति पर विवाद बना हुआ है. दूसरी ओर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र फिरोज की नियुक्ति के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं.  इस बीच बीएचयू के चांसलर जस्टिस गिरधर माल्वीय ने कहा कि छात्रों का कदम गलत बताया है.

दूसरी ओर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्कृत डिपार्टमेंट के चेयरमैन ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के संस्कृत विभाग में हुई फ़िरोज़ ख़ान की नियुक्ति कहा कि कहीं न कही उनकी नियुक्ति के समय बीएचयू चयन समिति से एक चूक हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement