
लंदन के वेम्बले स्टेडडियम में 13 नवंबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईटी एक्सपर्ट इमरान खान का जिक्र करते हुए कहा था कि हमारे इमरान में हिंदुस्तान बसता है. इसके बाद संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राजस्थान के अलवर के इमरान को अगले ही दिन आजीवन फ्री इंटरनेट सेवा देने का ऐलान किया था. मगर पिछले 6 महीनों से इमरान का दुनिया से कनेक्शन टूटा हुआ है और उनका इंटरनेट कनेक्शन ठप्प पड़ा है.
सरकार को फ्री में ऐप बनाकर देने वाले इमरान खां को सरकार ने फ्री इंटरनेट सेवा दी थी. बीएसएनएल का ये कनेक्शन 6 महीनों से खराब है. शिकायत के बावजूद बीएसएनएल के अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है. जिसके चलते इमरान का ऐप बनाने का काम प्रभावित हो रहा है.
फिलहाल इमरान निजी कंपनी का इंटरनेट का इस्तेमाल कर ऐप बनाने का काम कर रहे हैं. हाल ही में इमरान ने केंद्र सरकार को जीएसटी ट्रेनिंग ऐप बना कर दिया है. जबकि राज्य सरकार को राजस्थान टूरिज्म ऐप, ईजी योगा ऐप बना कर दिया है. इमरान अब तक सरकार को फ्री में 72 फ्री ऐप बनाकर दे चुके हैं.
रविशंकर प्रसाद के ट्वीट के बाद BSNL के जीएम आई एम अरुण कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ इमरान के निवास अलवर के लक्ष्मी नगर पहुंचे थे और उन्हें फ्री कनेक्शन उपलब्ध कराया था. जिसको एमआईए BSNL से मोबाइल टावर से जोड़ा गया था. इस क्षेत्र में बीएसएनएल की लैंडलाइन सेवा नहीं होने की वजह से वाईमैक्स के जरिये इसके साथ जोड़ा गया था. मोबाइल टावर की अधिक दूरी के चलते कई बार समस्या आई थी लेकिन पिछले 6 महीनों से इंटरनेट कनेक्शन पूरे तरीके से बंद पड़ा हुआ है. शिकायत के बाद BSNL के अधिकारी करीब 500 मीटर दूर स्थित हाई-वे से उनके आवास तक ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का आश्वासन दे रहे हैं लेकिन 3 महीने से अधिक समय बीत जाने पर भी काम पूरा नहीं हो पाया.