Advertisement

जयपुर: टायर फैक्ट्री में लगी आग, 7 मजदूर जिंदा जले

जयपुर के गोविंदगढ़ में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई जिसमें एक टायर फैक्ट्री में ब्वायलर फटने से सात मजदूर आग में जिंदा जल गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 06 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

जयपुर के गोविंदगढ़ में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई जिसमें एक टायर फैक्ट्री में ब्वायलर फटने से सात मजदूर आग में जिंदा जल गए. जयपुर जिले के गोविंदगढ़ में एक टायर फैक्ट्री ब्वॉयलर से गैस निकली और उससे लगी आग के चपेट में 11 मजदूर आ गए जिसमें से सात मौके पर ही जलकर मर गए जबकि चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

फैक्ट्री में पुराने टायरों को पिघलाने का काम होता है. बताया जा रहा है कि पुराने टायरों को गलाकर यहां तेल निकालते हैं. घटना के समय मजदूर काम कर रहे थे लेकिन गैस लिकेज के बाद आग इतनी तेजी से फैली की भाग नहीं सके. पूरी फैक्ट्री देखते-ही देखते आग के हवाले हो गई.

पुलिस ने मौके पर पहुंकर एंबुलेंस के जरिए सभी को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इनमें से पांच तो मौके पर ही पूरी तरह से जल गए थे जबकि दो की मौत अस्पताल में हो गई. मौके पर जिला कलेक्टर और एसपी पहुंकर फैक्ट्री के सुरक्षा नियमों की जांच कर रहे हैं. मरने वाले ज्यादातर मजदूर यूपी और बिहार के हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement