Advertisement

चुनाव के दिन बांटने के लिए गुजरात जा रही 2 करोड़ की शराब राजस्थान बॉर्डर पर जब्त

विभिन्न ब्रांड की अलग-अलग राज्यों में निर्मित शराब तस्करी कर समीपवर्ती गुजरात राज्य जा रही थीं. ये कार्यवाही डुंगरपुर जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है.

शराब जब्त शराब जब्त
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 08 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

गुजरात में शनिवार को पहले चरण के लिए मतदान होना है. उससे पहले वोटरों को लुभाने के लिए शराब का जखीरा गुजरात पहुंचाया जा रहा है. राजस्थान-गुजरात के बॉर्डर पर शुक्रवार को करीब 2 करोड़ रुपये की 3000 पेटियां शराब जब्त की गई. जो देश के अलग-अलग राज्यों की बनी हुई है.

गौरतलब है कि गुजरात में चुनाव की वजह से गुरुवार की रात से गुजरात बॉर्डर को सील कर गश्त शुरू कर दी गई है. चुनाव के दौरान गुजरात में तस्करी कर ले जाई जा रही शराब को रोकने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है. बिछीवाड़ा थाना अंतर्गत गांव शिशोद व बौखला में दो अलग-अलग जगहों पर कार्यवाही की गई जिसके तहत एक बंद पड़ी सोप स्टोन की फैक्ट्री पर दबिश दी.

Advertisement

फैक्ट्री में सर्च के दौरान तीन ट्रक, एक बोलेरो पिकअप, एक मैजिक टेम्पो, एक टाटा 407, दो आयशर मिनी ट्रक, चार मोटरसाइकिल एवं एक स्कूटी सहित 13 वाहन जब्त किए गए. जिसमें हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, अरूणाचल प्रदेश एवं पंजाब राज्य में निर्मित और राजस्थान में प्रतिबंधित होकर भरी हुई अंग्रेजी शराब की करीब 3000 पेटियां मिलीं. जिनकी अनुमानित लागत करीब 2 करोड़ आंकी गई.

बताया जा रहा है कि विभिन्न ब्रांड की अलग-अलग राज्यों में निर्मित शराब तस्करी कर समीपवर्ती गुजरात राज्य जा रही थीं. ये कार्यवाही डुंगरपुर जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है.

जिला पुलीस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि जिले में चल रहे अवैध शराब के धरपकड़ अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों के लिए विशेष टीम का गठन कर सर्च किया जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले राजस्थान के अलवर जिले के एनएच8 पर हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब का ट्रक जब्त किया गया था. जिसमें करीब 25 लाख रुपये की अवैध शराब भरी हुई थी. ट्रक में आलू की बोरियों के नीचे लाखों की शराब भरी हुई थीं लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी. यह शराब गुजरात चुनाव में इस्तेमाल के लिए ले जाई जा रही थी.

9 दिसंबर को पहले चरण का मतदान

गौरतलब है कि गुजरात में पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर को होना है. इस चरण में विधानसभा की 182 सीटों में से 89 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों में चुनाव होगा. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. अरब सागर तट पर स्थित सौराष्ट्र में राज्य के 11 जिले आते हैं. कच्छ सबसे बड़ा जिला है, जिसमें 10 तालुका, 939 गांव और छह नगर पालिकाएं आती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement