Advertisement

राजस्थान: पहले चुनाव में हार से बची थी कांग्रेस, CM कैंडिडेट भी हारे

राजस्थान में जब आजादी के बाद 1952 में पहला विधानसभा चुनाव हुआ तो कांग्रेस हारते-हारते बची थी. इस दौरान कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी दो जगह से हार गए थे.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

राजस्थान के माहौल में विधानसभा चुनाव की वजह से गर्मी है. हर पार्टी जीत के लिए अपना दम लगा रही है और अभी प्रदेश में मुख्यमंत्री की रेस के लिए ज्यादा कयास लगाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के दावेदार माने जा रहे सभी नेता चुनाव भी लड़ रहे हैं, लेकिन राजस्थान की राजनीति में ऐसा कई बार हुआ है, जब मुख्यमंत्री के दावेदार ही चुनाव हार गए हैं.

Advertisement

इसमें सबसे अहम है आजादी के बाद पहली बार साल 1952 में हुए विधानसभा चुनाव, जब मनोनीत तत्कालीन मुख्यमंत्री और कांग्रेस की ओर से सीएम के अहम दावेदार जयनारायण व्यास को हार का सामना करना पड़ा था.

जहां आजादी के बाद पूरे देश में कांग्रेस की सरकार थी वहीं, राजस्थान में स्थिति कुछ उलट थी और कांग्रेस आजादी के बाद हुए पहले ही विधानसभा चुनाव में हारते हारते बची थी. उस दौरान स्थितियां ऐसी बनी कि कांग्रेस को बहुत कम अंतर से जीत नसीब हुई और सरकार बनाने में सफल हो गई.

कहा जाता है कि आजादी के बाद देशी रियासतों के राजा-महाराजा सरदार पटेल की सख्त नीति से परेशान थे और नाराज राजाओं ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया. इस चुनाव में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया और 78 सीटें हासिल की. वहीं इस पहले चुनाव में 160 सीटों में से 82 सीट ही कांग्रेस के हाथ लगी थी.

Advertisement

इस चुनाव में कांग्रेस मुश्किल से बहुमत का आंकड़ा पार कर पाई और 26 अप्रैल 1951 को तीसरे सीएम मनोनीत हुए जय नारायण व्यास को भी दो जगह से हार का सामना करना पड़ा. वे बाद में उपचुनाव जीतकर 1 नवम्बर 1952 को फिर मुख्यमंत्री बने.

व्यास ने जोधपुर सिटी बी और जालोर ए से चुनाव लड़ा था. हालांकि जोधपुर में महाराजा हनवंत सिंह ने और जालोर ए में जागीरदार माधोसिंह ने जीत दर्ज की. खास बात ये है कि व्यास की हार भी बहुत बड़े अंतर से हुई थी. व्यास के चुनाव हारने के बाद टीकाराम पालीवाल ने 3 मार्च, 1952 को राज्य के पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. हालांकि 1 नवंबर को किशनगढ़ से उपचुनाव जीतकर व्यास ने सीएम पद दोबारा संभाल लिया.

नहीं बनी थी कांग्रेस की सरकार

कहा जाता है कि उस वक्त कांग्रेस संख्याबल में ज्यादा मजबूत नहीं थी. वहीं दूसरी ओर अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों की अगुवाई कर रहे महाराजा हनवंत सिंह की हादसे में मौत हो गई. कहा जाता है कि अगर हनवंत सिंह की मौत नहीं होती तो वो सरकार बनाने में सफल हो सकते थे. बता दें कि कांग्रेस 160 में से 82 सीटों में जीत पाई, जबकि सामंती प्रभाव वाली पार्टियां और निर्दलीय विधायकों की संख्या 78 थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement