राजस्थान विधानसभा चुनावः वसुंधरा राजे के गढ़ में दहाड़ेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गढ़ हाड़ौती और शेखावटी में रैली करेंगे. वो अपने दो दिवसीय राजस्थान दौरे के समय रोड शो भी करेंगे.

Advertisement
राहुल गांधी (फोटो- aajtak.in) राहुल गांधी (फोटो- aajtak.in)

राम कृष्ण / शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 18 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

नवरात्र बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एकबार फिर से राजस्थान के दौरे पर हैं. इस बार राहुल गांधी वसुंधरा राजे के गढ़ हाड़ौती और शेखावटी में 24 और 25 नवंबर को रहेंगे. इस दौरान राहुल गांधी 24 नवंबर को वसुंधरा राजे के चुनाव क्षेत्र झालावाड़ में सभा करेंगे और कोटा व बूंदी में रोड शो करेंगे. इसके बाद 25 नवंबर को राहुल गांधी सीकर में सभा करेंगे.

Advertisement

इससे पहले राहुल गांधी राजस्थान के सभी संभागों का दौरा कर चुके हैं. राहुल के इस दौरे में इस बार खास मेहमान मानवेंद्र सिंह होंगे. कांग्रेस मानवेंद्र को प्राइज कैच की तरह पेश करना चाहती है. मानवेंद्र के करीबियों ने बताया कि राहुल गांधी ने उनको (मानवेंद्र) कहा कि दौरे पर साथ चलेंगे. गौरतलब है कि शेखावटी और हाड़ौती में राजपूत वोटों की संख्या अच्छी खासी है, जो बीजेपी के परंपरागत वोटर रहे हैं.

शेखावटी का मिजाज चुनाव में अलग ही रहता है. झूंझनू, सीकर और चुरु जिलों में बीएसपी दो से तीन सीटें जीतती आ रही है, जबकि तीन सीटों पर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहती है. इसी तरह मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का वजूद इसी इलाके में अब भी बचा है. माकपा यहां एक-दो सीटें जीतती है और कई सीटों पर तीसरे स्थान पर रहती है.

Advertisement

इसी तरह से दो निर्दलीय भी यहां से जीतते रहते हैं. इस बार कांग्रेस की कोशिश है कि किसी तरह से बिखरे वोटों को समेटा जाए. इस शेखावटी इलाके में जाट, राजपूत, मुस्लिम और अनुसूचित जाति के वोटों की संख्या काफी है. वहीं, हाड़ौती में इस बार कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था. कहा जा रहा है कि कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिले में कांग्रेस इस बार मजबूती के साथ कमबैक कर सकती है. माना जा रहा है कि राहुल गांधी के दौरे के बाद 26 नवंबर को कांग्रेस की 80 उम्मीदवारों की पहली सूची आ सकती है.

बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी. इसके बाद नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी. नाम वापसी 22 नवंबर तक होगी. इसके बाद 7 दिसंबर को मतदान होगा और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement