Advertisement

राजस्थान: सत्ता में आने पर कांग्रेस बेरोजगारों को हर महीने देगी 3500 रुपये

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने राजस्थान के बेरोजगार युवाओं से वादा किया है कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो सभी बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपये महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

सचिन पायलट (फाइल फोटो) सचिन पायलट (फाइल फोटो)
शरत कुमार/परमीता शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

राजस्थान में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनावी मौसम में लगातार घोषणाओं की बरसात हो रही है. कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही अपना- अपना पिटारा खोल कर लोगों को लुभाने में लगी हुई है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने राजस्थान के बेरोजगार युवाओं से वादा किया है कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो सभी बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपये महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. सरकारी भर्तियों के फॉर्म निशुल्क भरे जाएंगे. पायलट ने कहा कि यह सारी बातें कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल की जाएंगी और युवाओं के लिए किसी तरह के संसाधन की कमी आड़े नहीं आएगी.

Advertisement

सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे पर हमला करते हुए कहा कि 15 लाख नौकरी देने का वादा किया गया था और अगर वाकई कोई नौकरियां दी गई हैं तो उनका नाम सार्वजनिक करें. कांग्रेस के इस मौके पर एक शक्ति फॉर्म जारी किया है जिसके तहत अभी से ही युवक कांग्रेस बेरोजगारों से फॉर्म भरवाएगी.

उधर वसुंधरा राजे ने ऐलान किया है कि एससी एसटी के लोगों को 114 करोड़ के लोन माफी का ऐलान किया है. 1980 से 2016 तक एससी-एसटी फाइनेंस कॉरपोरेशन से 2 लाख रुपये तक के लोन लेने वाले एससी एसटी के लोगों के लोन माफ किए जाएंगे. माना जा रहा है कि इस योजना के तहत करीब 2 लाख एससी एसटी लोगों को फायदा होगा. इसके अलावा कारपेंटर, कुम्हार, चमड़े के काम करने वाले मोची, प्लंबर इन सब को 2 लाख रुपये तक के इंटरेस्ट फ्री लोन दिए जाने का ऐलान भी किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement