Advertisement

राजस्थान विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से, कांग्रेस-BJP बना रहीं रणनीति

वहीं कांग्रेस ने मांग की है कि मॉनसून सत्र कम-से-कम 10 दिन के लिए किया जाए. इस मांग के साथ ही 6 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक सुबह 9:30 बजे बुलाई है. जिसमें सत्र बढ़ाने के लिए विधानसभा के अंदर प्रदर्शन किया जाएगा.

फाइल फोटो फाइल फोटो
राहुल झारिया/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 05 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:19 AM IST

राजस्थान विधानसभा का बुधवार से 2 दिवसीय मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. विधानसभा चुनाव से पहले यह आखिरी मॉनसून सत्र है. कांग्रेस और बीजेपी दो दिनों में अपने अपने फायदे के लिए इस सत्र को इस्तेमाल करने की रणनीति बना रही है. इन दो दिनों के सत्र में एक दर्जन से ज्यादा संगठनों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन का भी ऐलान किया है.

Advertisement

संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि मॉनसून सत्र संक्षिप्त रखा गया है क्योंकि चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक दल व्यस्त हैं. इन 2 दिनों में सरकार के लिए जरूरी कामकाज निपटाए जाएंगे.

कांग्रेस विधायक दल के नेता रामेश्वर डूडी ने बताया कि किसानों की कर्ज माफी, किसानों की आत्महत्या, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर कांग्रेस बीजेपी को घेरेगी.

माना जा रहा है कि चुनाव से पहले दोनों ही राजनीतिक दल एक-दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप तेज कर देंगे. लिहाजा इन दो दिनों में कोई काम की उम्मीद नहीं है. हंगामे के बीच ही जरूरी विधायी काम निपटाए जाएंगे.

बता दें कि वसुंधरा राजे के कार्यकाल के दौरान नौकरी पर रखे गए शिक्षकों को सीएम अमरूदों के बाग में शिक्षक दिवस के मौके पर संबोधित करेंगी. वहीं, कांग्रेस बाड़मेर में अपनी संकल्प रैली कर रही है, यानी विधानसभा के बाहर दोनों ही दलों की चुनावी सभा भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement