Advertisement

राजस्थान: बाड़मेर में सड़क पर ही कर दिया गया दो शवों का पोस्टमॉर्टम

राजस्थान के बाड़मेर में दो महिलाओं की लाशों का खुली सड़क पर पोस्टमॉर्टम कर दिया गया.

सड़क पर किया पोस्टमॉर्टम (इंडिया टुडे आर्काइव) सड़क पर किया पोस्टमॉर्टम (इंडिया टुडे आर्काइव)
मोनिका गुप्ता/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 27 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर से इंसानियत को शर्मशार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है. यहां सरकारी तंत्र ने दो महिलाओं की लाशों का खुली सड़क पर पोस्टमॉर्टम कर दिया.

राजस्थान के बाड़मेर जिले के भारत-पाक सीमा पर बसे गडरारोड़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में बुधवार को दो महिलाओं का पोस्टमॉर्टम अस्पताल परिसर की सड़क पर कर दिया गया. दरअसल, मंगलवार को तमलोर गांव में  महिलाओं को करंट लगने से मौत हो गई थी उसके बाद में उनके शव को अस्पताल लाया गया. लेकिन पोस्टमॉर्टम अस्पताल परिसर की सड़क पर कर दिया गया.

Advertisement

इसके लिए तर्क यह दिया गया कि पोस्टमॉर्टम के लिए अलग से कमरा नहीं है. परिजनों का कहना है कि उन्होंने मना किया कि सड़क पर पोस्टमॉर्टम ना करें. लेकिन सरकारी डॉक्टर ने परिवार की एक ना सुनी. और सड़क को पोस्टमॉर्टम रूम बना दिया.

यहां पर मोर्चरी नहीं है. दोनों महिलाओं के शव रातभर मरीजों को भर्ती करने वाले कक्ष में रखे गए. पास में शव होने से मरीज भी रातभर असहज महसूस होते रहे. और दूसरे दिन तो इन शवों को उठाकर अस्पताल परिसर में खुले में लाया गया. यहां बनी सड़क पर रख दिया और यहीं पर एक पर्दा लगाकर पोस्टमॉर्टम कर दिया गया. मामला सामने आने के बाद बाड़मेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने कहा कि अस्पताल और जिला प्रशासन से जवाब तलब किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement