Advertisement

राजस्थान BJP अध्यक्ष ने गहलोत को लिखा पत्र, किसानों को मुआवजा देने की मांग की

पत्र में बीजेपी अध्यक्ष ने लिखा है, ग्रामीण और आमेर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में सब्जी की फसलें नष्ट हो गई हैं और किसानों का भारी नुकसान हुआ है. सब्जी उत्पादन जयपुर के आसपास किसानों की आजीविका का प्रमुख स्रोत है.

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया (IANS) राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया (IANS)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 20 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

  • जयपुर ग्रामीण और आमेर विधानसभा क्षेत्र में ओलावृष्टि से फसलें नष्ट
  • गिरदावरी करा कर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग

राजस्थान में किसानों को लेकर राजनीति गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इसके लिए राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.

Advertisement

पत्र में जयपुर ग्रामीण और आमेर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में 19 अक्टूबर को ओलावृष्टि का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि किसानों को नष्ट फसलों के लिए मुआवजा दिया जाए. सतीश पूनिया ने पत्र में लिखा है, 'उपरोक्त संदर्भ में आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि 19 अक्टूबर, 2019 को अचानक हुई ओलावृष्टि से जयपुर ग्रामीण और आमेर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में सब्जी की फसलें नष्ट हो गई हैं और किसानों का भारी नुकसान हुआ है. सब्जी उत्पादन जयपुर के आसपास किसानों की आजीविका का प्रमुख स्रोत है.'

पत्र में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार से तुरंत गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देने की मांग रखी है. पूनिया ने लिखा है, 'सरकार से आग्रह है कि तुरंत गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा पीड़ित किसानों को दिया जाए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement