Advertisement

कोटा में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत, गहलोत बोले- ये मुद्दा राजनीति के लिए नहीं

सीएम गहलोत ने कोटा में बच्चों की मौत पर कहा कि ये ऐसा मुद्दा नहीं है जिस पर राजनीति की जानी चाहिए. सीएम ने कहा कि वैसे तो एक भी बच्चे की मौत नहीं होनी चाहिए, चीजों को बेहतर करने के लिए सरकार और अस्पताल प्रशासन काम कर रहा है.

सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो- Aajtak) सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो- Aajtak)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 06 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:46 AM IST

  • कोटा में बच्चों की मौत को सीएम ने बताया संवेदनशील मुद्दा
  • CAA को गहलोत ने बताया संविधान की मूल भावना के खिलाफ

राजस्थान के कोटा में हुई 100 से ज्यादा बच्चों की मौत पर विपक्ष लगातार कांग्रेस शासित राज्य सरकार पर हमलावर है. बच्चों की मौत को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि यह बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है. सीएम गहलोत ने कहा कि यह ऐसा मुद्दा नहीं है जिस पर राजनीति की जानी चाहिए. सीएम ने कहा कि वैसे तो एक भी बच्चे की मौत नहीं होनी चाहिए, चीजों को बेहतर करने के लिए सरकार और अस्पताल प्रशासन काम कर रहा है.

Advertisement

वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि असल मुद्दा अर्थव्यवस्था है, जीडीपी ग्रोथ रेट नीचे है, महंगाई दर बढ़ी है, पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि इसे लेकर मोदी जी और अमित शाह को जवाब देना चाहिए, लेकिन इन सबसे ध्यान भटकाने के लिए एनआरसी, एनपीआर और सीएए के बारे में बात कर रहे हैं.

बहुमत के घमंड में फैसले कर रही केंद्र सरकार

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है. सरकार बहुमत के घमंड में फैसले कर रही है. सीएम ने कहा कि देश का मुद्दा दूसरा है, देश की अर्थव्यवस्था गड़बड़ हो रही है. नए नागरिकता कानून को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि ये कानून संविधान की मूल भावना के खिलाफ बनाया गया है, इसे लेकर देश के अंदर भय चिंता और अविश्वास का माहौल है.

Advertisement

कोटा में बच्चों की मौत पर सीएम गहलोत ने कहा कि एक भी बच्चे की मौत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर पूरे देश में देखना होगा. वहीं, सीएम ने कहा कि गुजरात को देखिए वहां पर भी बच्चों की मौतें हुई हैं, सभी को ध्यान देना चाहिए, राजनीति नहीं की जानी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement