Advertisement

राजस्‍थान : 20 अक्‍टूबर तक कैंडिडेट्स के नाम का एलान कर सकती है कांग्रेस

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे का समय आ गया है.ऐसे में राज्‍य की दोनों बड़ी पार्टियां माथापच्‍ची में जुट गई हैं.

राजस्‍थान बीजेपी ने बैठक की. (फोटो - शरत कुमार) राजस्‍थान बीजेपी ने बैठक की. (फोटो - शरत कुमार)
दीपक कुमार/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 14 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के शीर्ष नेताओं की टिकट बंटवारे को लेकर माथापच्ची शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उदयपुर के पास पाली जिले के रणकपुर के एक रिजॉर्ट में नेताओं के साथ टिकट बंटवारे को लेकर चर्चा कर रही हैं तो कांग्रेस के सारे दिग्गज नेता जयपुर में माथापच्ची कर रहे हैं.वहीं बताया जा रहा है कि नवरात्रि के अगले दिन यानि 20 अक्‍टूबर को कांग्रेस के करीब 70 विधानसभा उम्मीदवारों की सूची आ सकती है.

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ,प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ,सीपी जोशी समेत कई बड़े नेता राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के जयपुर दफ्तर में मीटिंग कर रहे हैं. इसमें हिस्‍सा लेने के लिए कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत दिल्ली से जयपुर आए हैं. 

इससे पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच करीब 9 घंटे की बैठक दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में हो चुकी है. वहीं स्क्रीन कमेटी के अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने भी प्रत्याशियों का फीडबैक लिया था.

कांग्रेस दफ्तर की बैठक में कॉर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष के रूप में अशोक गहलोत शीर्ष नेताओं की बैठक कर रहे हैं तो चुनाव प्रचार समिति की बैठक की अध्यक्षता अजमेर से सांसद रघु शर्मा कर रहे हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि देर रात तक बैठकों का दौर जारी रहेगा.

Advertisement

मेवाड़ और मारवाड़ क्षेत्र के नेताओं के साथ राजे की बैठक

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 4 दिन के धौलपुर के प्रवास के बाद सीधे रणकपुर पहुंची हैं. यहां उन्‍होंने मेवाड़ और मारवाड़ क्षेत्र के तमाम नेताओं को बुलाया है. मुख्‍यमंत्री प्रत्याशियों के चयन को लेकर फीडबैक ले रही हैं. वसुंधरा राजे के साथ बैठक में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी के प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा एक दिन पहले ही रणकपुर पहुंच गए थे.

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि वसुंधरा राजे ने पिछली बार भी इसी तरह से धौलपुर और उसके बाद रणकपुर में फीडबैक की बैठकों के बाद टिकट का बंटवारा किया था .रणकपुर में 19 अक्टूबर तक वसुंधरा राजे रहेंगी, जहां पर अलग-अलग संभागों के टिकट बंटवारे को अंजाम देंगी. 21 अक्टूबर से लेकर 23 अक्टूबर तक जयपुर में रहकर अलग- अलग विधानसभा क्षेत्रों के टिकट बंटवारे पर रायशुमारी करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement