Advertisement

जयपुर में जीका वायरस का प्रकोप, मस्जिदों से किया जा रहा है जागरूक

राजस्थान के जयपुर में लोगों को जीका वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए नमाज के वक्त बचाव के उपाए बताए जा रहे हैं. वहीं, सूबे के मुख्य सचिव ने जीका वायरस के सबसे प्रभावित क्षेत्र शास्त्री नगर के लिए खास दिशा निर्देश जारी किए हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राम कृष्ण/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:41 AM IST

राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य महकमे के लिए जीका वायरस की रोकथाम करना बड़ी चुनौती बन गई है. जयपुर में जीका वायरस तेजी से फैल रहा है. जिले में जीका वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 32 से बढ़कर 42 हो गई है. राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव ने जीका वायरस के सबसे प्रभावित क्षेत्र शास्त्री नगर के लिए खास दिशा निर्देश जारी किए हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने बताया कि जीका वायरस के मरीजों की संख्या 42 तक पहुंच गई है. इनमें से 30 लोग फिलहाल स्वास्थ हैं. जयपुर के सिंधी कैंप और शास्त्री नगर जैसे जयपुर के इलाकों में स्वास्थ्य विभाग और केंद्र से आई टीमें सघन अभियान चला रही हैं.

जयपुर के शास्त्री नगर के मुस्लिम बहुल इलाके में जीका वायरस के मामले ज्यादा सामने आए हैं. लिहाजा अब मस्जिदों में नमाज के वक्त लोगों को जागरूक करने के लिए ऐलान करके जीका वायरस से बचने के उपाए बताए जा रहे हैं. मस्जिद के इमाम भी नमाज पढ़ने आने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए फरमान देते दिख रहे हैं.

जयपुर में जीका वायरस के जो 32 मामले सामने आए हैं, उनमें से 29 मामले शास्त्री नगर इलाके और 3 सिंधी कैंप इलाके से हैं. अब स्वास्थ्य महकमे की नींद इसलिए भी उड़ी हुई है, क्योंकि जीका वायरस अब शास्त्री नगर से निकलकर दूसरे इलाकों में भी पहुंच चुका है.

Advertisement

आलम यह है कि जीका वायरस को फैलने से रोकने के लिए WHO की टीम के जयपुर आने की बात कही जा रही है. जिले में पिछले 19 दिनों में जीका वायरस के 32 मामले सामने आ चुके है. जीका वायरस का पहला केस 22 सितंबर को शास्त्री नगर में सामने आया था.

राजस्थान के डरावने आंकड़े..

1. इस साल जयपुर में जीका वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए.

2. राजस्थान में स्वाइन फ्लू के मामले भी सबसे ज्यादा देखने को मिले हैं. सूबे में इस साल स्वाइन फ्लू की चपेट में 1852 लोग आए, जिसमें से 186 लोगों की मौत हो गई.

3. डेंगू के मामले में राजस्थान शीर्ष पांच में है. यहां इस साल डेंगू के 3022 मामले सामने आए, जिसमें से 4 लोगों की जान चली गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement