Advertisement

राजस्थान: कौन बनेगा CM उम्मीदवार? गहलोत-प्रदेश प्रभारी में बयानबाजी तेज

कांग्रेस में एक ओर जहां मुख्यमंत्री उम्मीदवार के लिए बवाल मचा है, तो वहीं इससे पहले भारतीय जनता पार्टी में भी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर खींचतान चल रही थी. काफी लंबी मशक्कत के बाद बीजेपी अपना प्रदेश अध्यक्ष चुन पाई थी. BJP ने मदनलाल सैनी को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है.

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:22 AM IST

राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने दांव चल रही हैं. लेकिन इस बीच कांग्रेस पार्टी में मतभेद दिखाई दे रहा है. राजस्थान में कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर जारी विवाद के बीच पार्टी महासचिव और राज्य के पार्टी प्रभारी अविनाश पांडेय ने शनिवार को कहा कि चुनाव पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

Advertisement

पांडेय ने पार्टी नेताओं से कहा कि वे ऐसा कोई भी बयान जारी न करें, जिससे पार्टी का अनुशासन भंग होता हो. आपको बता दें कि पांडेय की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब इसके ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में पार्टी की एक बैठक में खुद को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश किया.

अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान के लोग एक चेहरे से परिचित हैं, जो 10 वर्षों तक मुख्यमंत्री रह चुका है. मुख्यमंत्री के इस चेहरे पर इससे अधिक और क्या स्पष्टीकरण क्या हो सकता है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वयोवृद्ध कांग्रेस नेता लालचंद कटारिया ने हाल ही में कहा था कि गहलोत का नाम पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाना चाहिए.

इस पर पांडेय ने कहा, "कटारिया एक वरिष्ठ नेता हैं और हम सभी पार्टी को दिए उनके योगदान का सम्मान करते हैं. हम हाल में उनकी तरफ से जारी बयान पर उनके स्पष्टीकरण का भी इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement