Advertisement

काम पर निकले थे लेकिन अस्पताल पहुंच गए, सड़क दुर्घटना में 3 की मौत, कई घायल

ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रहे कर्मचारियों की गाड़ी दुर्घटना का शिकार होने से सभी हादसे के शिकार हो गए. अलवर के नजदीक जीप और पिकअप के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो सरकारी कर्मचारियों सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से अधिक घायल हो गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 06 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

अलवर से दिल्ली जाकर रोजाना नौकरी करने वाले लोगों के लिए सोमवार की सुबह बुरी खबर लेकर आई. ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रहे कर्मचारियों की गाड़ी दुर्घटना का शिकार होने से सभी हादसे के शिकार हो गए. अलवर के नजदीक जीप और पिकअप के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो सरकारी कर्मचारियों सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से अधिक घायल हो गए. घायलों में से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जीप मंडावर से राजगढ़ रेलवे स्टेशन के लिए जा रही थी. जीप में ज्यादातर सरकारी कर्मचारी थे जो दिल्ली में नौकरी करते थे. सोमवार सुबह इन्हें राजगढ़ रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी. गढ़ी सवाई राम कस्बे के बंशीवाल पेट्रोल पम्प के पास मण्डावर कस्बा जिला दौसा से अलसुबह 5.30 बजे के लगभग सवारी जीप राजगढ़ रेल्वे स्टेशन पर जा रही थी कि सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से जबरदस्त आमने-सामने की टक्कर हो गई.

टक्कर में जीप सवार चालक सहित सभी सवारियां घायल हो गईं और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में गंभीर घायलों में रामअवतार पुत्र भोंदूराम निवासी केरी ने अलवर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस द्वारा तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है.

Advertisement

घटना स्थल पर सुचना पाकर आस-पास के ग्रामीण व गढ़ी पुलिस चौकी इंचार्ज भजन लाल मीणा व रेणी तथा राजगढ़ थाना से जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा हादसों में घायलों को गढ़ी सवाई राम के अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर के सी मीना और हॉस्पिटल स्टॉफ ने घायलों का प्राथमिक उपचार करके 108 एम्बुलेन्स से अलवर रेफर कर दिया. इसके अलावा हादसों में दो मृतकों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

आपको बता दें कि मृतक टीकाराम मीना पुत्र रंगलाल निवासी पाखर थाना मंडावर दौसा (उम्र 40 वर्ष) केंद्रीय सार्वजनिक निर्माण विभाग दिल्ली में नौकरी करता था और दूसरा मुकेश चंद मीना पुत्र चन्दर लाल मीणा (35 वर्ष) निवासी नांगल मीना दिल्ली में सीआरपीएफ में नौकरी करता था.

घायलों में किशन लाल मीणा निवासी नांगल मीणा थाना मंडावर सीपीडब्ल्यूडी में दिल्ली में नौकरी करता था, दूसरा घायल अखिलेश मीणा निवासी नांगल जटवाड़ा दिल्ली में इनकम टैक्स विभाग में नौकरी करता था, तीसरा घायल राजू किलाड़ पुत्र हरिराम निवासी मंडावर (उम्र 35 वर्ष) जीप चालक, चौथा जयप्रकाश ब्राह्मण पुत्र मदनलाल (उम्र 53 वर्ष) निवासी मंडावर दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था, पांचवां व्यक्ति रामोतार पुत्र मंगूराम (उम्र 23 वर्ष) गांव उकेरी थाना रेणी सिर में चोट आने पर गंभीर है. छठा घायल किशनलाल और सातवां रामअवतार और आठवां भरत लाल मीणा है.

Advertisement

इन सभी आठ गंभीर घायलों को तीन 108 एंबुलेंस से डॉक्टर के सी मीणा एसएमओ अस्पताल गढ़ी सवाईराम ने प्राथमिक उपचार कर अलवर रेफर कर दिया. इस मौके पर गढ़ी सवाई राम चौकी इंचार्ज भजन लाल मीणा व रेणी राजगढ़ थानों का जाब्ता मौजूद रहा. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल के बाहर ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement