Advertisement

राजस्थान में दो कारों मे भिड़ंत से लगी भयंकर आग, सवार गायब

राजस्थान के रतनगढ-किशनगढ़ मेगा हाईवे पर गांव चैनपुरा के निकट रात के दो बजे के आसपास दो गाड़ियों की भिड़ंत हो गई. जबरदस्त भिड़ंत के बाद दोनों कारों में आग लग गई.

जलती कार जलती कार
शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

राजस्थान के रतनगढ-किशनगढ़ मेगा हाईवे पर गांव चैनपुरा के निकट रात के दो बजे के आसपास दो गाड़ियों की भिड़ंत हो गई. जबरदस्त भिड़ंत के बाद दोनों कारों में आग लग गई.

आग इतनी भीषण थी, कि कुछ ही देर में दोनों कारें भभककर जलने लग गई. आग की लपटें इतनी ऊंची और तेज थीं कि उसे देखकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए. लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी. रतनगढ़ पालिका दमकल ने मौके पर पहुचकर कर आग पर काबू पाया.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना करीब रात दो बजे की है. आग इतनी ज्यादा थी कि काबू पाने मे घंटे भर का समय लग गया. लेकिन तब तक दोनों कारें जल चुकी थीं. लेकिन ये रहस्य किसी को पता नहीं चल पा रहा है कि इतनी जल्दी कार सवार कहां गए. पुलिस के अनुसार कारों में कोई जला नहीं मिला है और कारों में टक्कर हुई है ये भी साफ-साफ दिख रहा है.

पुलिस के अनुसार घटना के बाद दोनों कारों में सवार लोगों का पता नहीं लग पाया है. अभी ये भी पता नहीं चल पाया है कि दोनों कारें कहां की हैं और कहां से आ रही थीं. पुलिस ने घटना के कारणों व कार में सवार लोगों की तलाश प्रारंभ कर दी है.

गौरतलब है कि इसके पहले पिछले साल अक्टूबर माह में राजस्थान के जोधपुर जिले में दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला, उसके पति और तीन बच्चों की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement