Advertisement

वसुंधरा ने गिनाए सरकार के काम, एक करोड़ स्मार्ट फोन बांटने का एलान

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर में लाभार्थियों का सम्मेलन के दौरान सरकार के किए कामों को बतौर उपलब्धि गिनाया.  साथ ही उन्होंने करीब एक करोड़ लोगों को स्मार्टफोन बांटने का भी एलान किया.

राजे ने अपनी योजनाओं के करीब 35 हजार लाभार्थियों को संबोधित किया राजे ने अपनी योजनाओं के करीब 35 हजार लाभार्थियों को संबोधित किया
राहुल झारिया/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 04 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

अपनी गौरव यात्रा के दूसरे चरण के बाद मंगलवार को जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लाभार्थियों का सम्मेलन कर कांग्रेस को ललकारा. उन्होंने कांग्रेसियों से कहा कि आकर देखो, हमने जनता के लिए कितना काम किया है.

राजे ने अमरूदों के बाग में अपनी योजनाओं के करीब 35 हजार लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने जनता के लिए खूब काम किए हैं और आप सब लोग इसके गवाह हैं. लाभार्थियों को बुलाने पर कांग्रेस के सवाल उठाने पर राजे ने कहा कि यह लोग नहीं चाहते हैं कि जनता को पता चले हमने क्या काम किया है.

Advertisement

वसुंधरा राजे ने एक-एक करके जनता के सामने राजस्थान सरकार के कामों को गिनाया. उन्होंने बताया कि करीब एक करोड़ 60 लाख परिवारों को भामाशाह कार्ड से जोड़ा गया है. उनके खाते में हर तरह की सरकारी सुविधाएं सीधे पहुंच रही हैं जो कि पहले की सरकारों के दौरान नहीं पहुंचती थी.

साथ ही वसुंधरा राजे ने लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर स्टेज पर सम्मानित भी किया. इन लाभार्थियों में विद्यार्थी, विकलांग,  बुजुर्ग और विधवा, सभी तरह के लोग शामिल थे.

सीएम ने इस मौके पर यह भी कहा कि कि मैं हजार रुपए में आप लोगों को स्मार्टफोन दे रही हूं. इस फोन के बटन दबाते ही आपको हमारी सारी योजनाओं के बारे में पता चल जाएगा. इसके लिए पहली किस्त के रूप में 500 रुपये देंगे. उसका आप लोग हैंडसेट खरीद लेंगे तो इंटरनेट कनेक्शन चालू करने के लिए अगली किश्त देंगे.

Advertisement

यह फोन इंटरनेट कंपनियों के मदद से मुहैया कराई जाएगी. जिसका नाम भामाशाह डिजिटल परिवार योजना दिया गया है. इस योजना के लागू होने के बाद हर घर में एक स्मार्टफोन होगा. जिसके जरिए सरकार की योजनाएं सीधे जनता तक पहुंचेंगी और जनता को पता चल पाएगा हमें क्या मिल रहा है और क्या नहीं मिल पा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के करीब एक करोड़ परिवार हैं, जिन्हें सरकार स्मार्टफोन मुहैया कराने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement