Advertisement

मणिपुर के हालात पर जितेंद्र सिंह और नजमा हेपतुल्ला ने की चर्चा

हालात की समीक्षा के लिए राज्य का दौरा भी किया था उन्होंने बताया कि हालात सामान्य करना राज्य सरकार का संवैधानिक कर्तव्य है और उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आम जनता को हो रही परेशानियां दूर हों.

मणिपुर में तनाव मणिपुर में तनाव
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को मणिपुर नाकेबंदी के चलते राज्य में खराब हुए हालातों को लेकर राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला से मुलाकात की. जितेंद्र सिंह ने कहा कि लगातार मणिपुर से जुड़ीं सूचनाओं को समय-समय पर गृह मंत्रालय और संबंधित एजेंसियों के साथ साझा किया जा रहा है.

मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्‍ला ने दिल्ली में राज्य के ताजा हालात के बारे में केंद्रीय मंत्री के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा कि वह निजी तौर पर राजनीतिक और सामाजिक समुदाय के लोगों के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों और समूहों के साथ बातचीत कर रही हैं, ताकि राज्य में शांति और सौहार्द का माहौल सुनिश्चित किया जा सके.

Advertisement

आपको बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मणिपुर सरकार से राज्य में राजमार्ग पर नागा समूह के आर्थिक नाकेबंदी को खत्म कर हालात सामान्य करने को कहा था. हालात की समीक्षा के लिए राज्य का दौरा भी किया था उन्होंने बताया कि हालात सामान्य करना राज्य सरकार का संवैधानिक कर्तव्य है और उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आम जनता को हो रही परेशानियां दूर हों. एक नवंबर से शुरू हुई आर्थिक नाकेबंदी के बाद राज्य के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है और मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद है. जिसके चलते मणिपुर में पेट्रोल 350 रुपए लीटर बिक रहा है और रसोई गैस का सिलेंडर दो हजार में बिक रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement