Advertisement

केरल से एक महीने से लापता हैं 15 मुस्लिम लड़के, ISIS में शामिल होने का शक

बीते 6 जून से सभी लड़के लापता हैं. इनमें 11 लड़के कासरगोड़, जबकि 4 पलक्कड़ से हैं. लड़कों के परिजनों ने अभी तक पुलिस में इस बाबत कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.

केरल के सीएम से लगाई मदद की गुहार केरल के सीएम से लगाई मदद की गुहार
स्‍वपनल सोनल/रेवती आर.
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 08 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

केरल के कासरगोड़ और पलक्कड़ के 15 मुसलमान लड़के बीते एक महीने से लापता हैं. आशंका जाहिर की जा रही है ये पढ़े-लिखे लड़के सीरिया जाकर इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गए हैं. लड़के घर से यह कहकर निकले थे कि वे नौकरी की तलाश में जा रहे हैं. मामले में स्थानीय नेताओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बीते 6 जून से सभी लड़के लापता हैं. इनमें 11 लड़के कासरगोड़, जबकि 4 पलक्कड़ से हैं. लड़कों के परिजनों ने अभी तक पुलिस में इस बाबत कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. सभी लड़के पढ़े-लिखे हैं और एक-दूसरे को जानते हैं. इनमें डॉक्टर और इंजीनियर भी शामिल हैं.

'बहुत धार्मिक हो गए थे लड़के'
लड़कों की उम्र 20 से 25 साल बताई जा रही है, जबकि स्थानीय नेताओं का कहना है कि बीते कुछ समय से अचानक वे सभी 'बहुत धार्मिक' हो गए थे.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इनमें से एक लड़के की फैमिली को कुछ दिन पहले एक वाट्सएप मैसेज मिला, जिसमें लिखा था, 'हम अपनी आखिरी मंजिल तक पहुंच गए.'

स्थानीय नेताओं ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई है, वहीं इलाके के सांसद पी. करुणाकरन ने कहा कि लापता लड़कों को खोजने के लिए राज्य और केंद्र सरकार की मदद ली जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement