Advertisement

येचुरी बोले- 2019 के चुनाव में दागदार लालू से नहीं करेंगे गठबंधन

येचुरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी पार्टी सांप्रदायिक और भ्रष्टाचार से दागदार किसी दल के साथ गठजोड़ नहीं करेगी. चारा घोटाले के देवघर कोषागार मामले में अदालत से सजा पाने के बाद लालू प्रसाद रांची की जेल में बंद हैं.

लालू यादव लालू यादव
अंकुर कुमार
  • धनबाद,
  • 11 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

2019 के आम चुनाव में भ्रष्टाचार के दोषी लालू प्रसाद यादव के आरजेडी के साथ चुनावी गठजोड़ करने से माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने गुरुवार को इनकार कर दिया.  

येचुरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी पार्टी सांप्रदायिक और भ्रष्टाचार से दागदार किसी दल के साथ गठजोड़ नहीं करेगी. चारा घोटाले के देवघर कोषागार मामले में अदालत से सजा पाने के बाद लालू प्रसाद रांची की जेल में बंद हैं.

Advertisement

माकपा नेता ने कहा कि चूंकि देश को ‘बीजेपीमुक्त सरकार’ की जरुरत है, ऐसे में उनकी पार्टी सत्तारुढ़ दल या गठबंधन को बाहर से समर्थन करेगी, जैसा कि उसने 1989,1996 और 2004 में किया.

उन्होंने कहा, ‘‘माकपा ने तब बाहर से सरकार का समर्थन किया था और वह फिर ऐसा करेगी.’’ माकपा ने 1989,1996 और 2004 में क्रमश: वीपी सिंह सरकार, एच डी देवेगौड़ा सराकर और यूपीए प्रथम सरकार को समर्थन दिया था.

येचुरी ने 2019 के आम चुनाव को मीडिया द्वारा नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी के रुप में पेश किये जाने पर अफसोस प्रकट किया और कहा, ‘‘अन्य ताकतों को नजरअंदाज करना गलत है. बीजेपी सरकार की सांप्रदायिक और गलत आर्थिक नीतियों को चुनौती देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर साझा न्यूनतम कार्यक्रम के आधार पर पीएम नरेंद्र मोदी का विकल्प तैयार किया जाएगा.’’

Advertisement

माकपा और भाकपा के विलय के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें मुख्य बाधा यह है कि भाकपा चाहती है कि शीर्ष से यह प्रक्रिया शुरु हो, जबकि उनकी पार्टी जमीनी स्तर से एकीकरण शुरु किये जाने के पक्ष में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement