Advertisement

जेएनयू विवाद पर ABVP में फूट, तीन नेताओं ने दिया इस्तीफा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की जेएनयू इकाई के संयुक्त सचिव प्रदीप नरवाल ने कहा कि उन्होंने पार्टी छोड़ दी है. यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज (एसएसएस) की एबीवीपी इकाई के अध्यक्ष राहुल यादव और इसके सचिव अंकित हंस ने भी कहा कि उन्होंने पार्टी छोड़ दी है.

एबीवीपी के तीन कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा एबीवीपी के तीन कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में बढ़ते विवाद पर केंद्र के निपटने के तरीके और दक्षिणपंथी धड़े की फासीवादी ताकतों की कार्रवाई को वैध करार देने पर बीजेपी के छात्र संगठन एबीवीपी की जेएनयू इकाई के तीन पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया.

तीनाें ने जारी किया संयुक्त बयान
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की जेएनयू इकाई के संयुक्त सचिव प्रदीप नरवाल ने कहा कि उन्होंने पार्टी छोड़ दी है. यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज (एसएसएस) की एबीवीपी इकाई के अध्यक्ष राहुल यादव और इसके सचिव अंकित हंस ने भी कहा कि उन्होंने पार्टी छोड़ दी है. तीनों नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने एबीवीपी छोड़ने का फैसला किया है, क्योंकि राजग सरकार जिस तरह से इन मुद्दों से निपट रही है उससे उनका जबरदस्त मतभेद है.

Advertisement
स्मृति ईरानी से भी नाराजगी
उन्होंने पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में सोमवार को मीडियाकर्मियों, जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों के साथ जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर हुए हमले को लेकर नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि सरकार दक्षिणपंथी धड़े की फासीवादी ताकतों की कार्रवाई को वैध करार दे रही है. उन्होंने कहा, हम लोग एबीवीपी से इस्तीफा दे रहे हैं. मौजूदा जेएनयू घटना और लंबे समय से मनुस्मृति (स्मृति ईरानी) के साथ वैचारिक भिन्नता और रोहित वेमुला मामले पर अपने वैचारिक मतभेद के कारण हम पार्टी की अगली किसी भी गतिविधि से खुद को अलग करते हैं.

बयान के अनुसार, यूनिवर्सिटी परिसर में नौ फरवरी को लगे राष्ट्र विरोधी नारे भावनाओं को आहत करने वाले थे. इसके लिए चाहे जो भी जिम्मेदार हो उसे कानून के मुताबिक जरूर सजा मिलनी चाहिए. लेकिन जिस तरह राजग सरकार इस पूरे मामले से निपट रही है, चाहे वह प्रोफेसरों पर कार्रवाई, वकीलों द्वारा मीडियाकर्मियों और कन्हैया कुमार पर अदालत परिसर में बार बार हमले का मामला हो, यह अनुचित है. एबीवीपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि संगठन को अभी तक उनका इस्तीफा नहीं मिला है. उनके अनुसार, हर रोज यूनिवर्सिटी के गेट पर लोग भारत का झंडा लेकर जेएनयू के छात्रों को पीटने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं. यह कोई राष्ट्रवाद नहीं बल्कि गुंडागर्दी है.

Advertisement

जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया की रिहाई की मांग को लेकर जेएनयू के छात्र हड़ताल पर हैं. कुमार को विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में बीते शुक्रवार को राष्ट्रद्रोह और आपराधिक साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से भारत विरोधी नारे लगाए गए थे. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के आयोजन का विरोध किया था जिसके बाद कुलपति ने इसकी मंजूरी नहीं दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement