Advertisement

कन्हैया का बयान, 'JNU में देश विरोधी नारे की निंदा करता हूं'

पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया कुमार ने जेएनयू में हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि वह देश के संविधान में विश्वास रखता है. उसे भारत की एकता और अखंडता पर पूरा भरोसा है.

कन्हैया की पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में हंगामा कन्हैया की पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में हंगामा
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

बीते 9 फरवरी को जेएनयू में देश विरोधी नारेबाजी के बाद देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बुधवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दिया.

कन्हैया ने कहा कि वह देश के संविधान में विश्वास रखता है. उसे भारत की एकता और अखंडता पर पूरा भरोसा है और वह इसमें अपना योगदान देगा. कन्हैया ने बताया देश की एकता को भंग करने वाले किसी भी कार्य के समर्थन में नहीं है.

Advertisement

असंवैधानिक नारों के पक्ष में नहीं
कन्हैया ने 9 फरवरी को घटित घटना की निंदा करते हुए बताया कि जेएनयू में कुछ बाहरी और अंदर के लोगों ने असंवैधानिक नारे लगाए. छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया कि वह इन नारों का विरोध करता है.

जेएनयू में मौजूद थे बाहरी लोग
घटना का वीडियो देखने के बाद कन्हैया को पता चला कि देश विरोधी नारे लगने के दौरान जेएनयू में कुछ बाहरी लोग मौजूद थे. कन्हैया ने सभी से देश, समाज और शिक्षण संस्थानों में शांति बनाए रखने की अपील की है. कन्हैया ने कोर्ट में अपना बयान हिंदी में दिया.

बिहार का रहने वाला है कन्हैया
बिहार का स्थाई निवासी कन्हैया कुमार जेएनयू से पीएचडी कर रहा है. यह उसके पीएचडी का तीसरा साल है. कन्हैया 'सोशल ट्रांसफॉरमेशन इन साउथ अफ्रीका 1994-2015' विषय पर रिसर्च कर रहा है. अपनी अपील में कन्हैया ने कहा कि वह संविधान की प्रस्तावना को लागू करने में अपना योगदान देना चाहता है.

Advertisement

14 दिन की न्यायिक हिरासत में कन्हैया
गौरतलब है कि बुधवार को कन्हैया की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कन्हैया 2 मार्च, 2016 तक हिरासत में रहेगा. कोर्ट रूम में कन्हैया ने यह भी बताया कि कोर्ट परिसर में भीड़ ने उस पर हमला किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement