Advertisement

आंध्र प्रदेश: YSR कांग्रेस के चार विधायक और एक पार्षद TDP में शामिल

वाईएसआर कांग्रेस के चार विधायक और एक विधान पार्षद पार्टी से अलग होकर सत्तारूढ़ तेलगू देशम पार्टी(टीडीपी) में शामिल हो गए हैं. इससे आंध्र प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी को बड़ा झटका लगा है.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू
सबा नाज़
  • हैदराबाद,
  • 23 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

वाईएसआर कांग्रेस के चार विधायक और एक विधान पार्षद सोमवार को पार्टी से अलग होकर सत्तारूढ़ तेलगू देशम पार्टी(टीडीपी) में शामिल हो गए हैं. इससे आंध्र प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी को बड़ा झटका लगा है.

वाईएसआर कांग्रेस विधायक भूमा नागी रेड्डी (नांदयाल), उनकी विधायक पुत्री अखिला प्रिया (अल्लागड्डा), आदिनारायण रेड्डी (जम्मलामाडुगू) और जलील खान (विजयवाड़ा पश्चिम) मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की मौजूदगी में टीडीपी में शामिल हो गए. नायडू टीडीपी के अध्यक्ष भी हैं. कडप्पा जिले से वाईएसआरसी के विधान पार्षद नारायण रेड्डी भी नायडू नीत पार्टी में शामिल हो गये. कडप्पा जगन मोहन रेड्डी का गृह क्षेत्र है.

Advertisement

विजयवाड़ा में नायडू के आवास पर वाईएसआरसी के विधायकों और विधान पार्षद का टीडीपी में औपचारिक स्वागत किया गया. इस मौक पर टीडीपी के कई और मंत्री भी मौजूद थे. विपक्षी पार्टी के विधायकों की पार्टी में एंट्री को लेकर नायडू ने बड़ी मुश्किल से अपने कई मंत्रियों को राजी किया. पार्टी में शामिल हुए नए विधायकों का रिश्ता टीडीपी से पहले भी रह चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement