Advertisement

ट्रेनिंग के बाद होनी थी तैनाती, बिना बताए घर रवाना हो गए 59 CRPF जवान

CRPF के इन जवानों को RTC-4 श्रीनगर से 6 महीने की ट्रेंनिग के बाद गया में 205 कोबरा बटालियन में तैनात होना था. इन जवानों को एलडल्यूई प्रभावित इलाके से भर्ती किया गया था. श्रीनगर में 29 जनवरी को इन जवानों की ट्रेनिंग ख़त्म हुई थी.

सीआरपीएफ जवानों की होती है सख्त ट्रेनिंग सीआरपीएफ जवानों की होती है सख्त ट्रेनिंग
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 59 जवान अपने सीनियर अधिकारी को बिना बताए घर चले गए हैं. इससे CRPF में हड़कंप मच गया है.

CRPF के इन जवानों को RTC-4 श्रीनगर से 6 महीने की ट्रेंनिग के बाद गया में 205 कोबरा बटालियन में तैनात होना था. इन जवानों को एलडल्यूई प्रभावित इलाके से भर्ती किया गया था. श्रीनगर में 29 जनवरी को इन जवानों की ट्रेनिंग ख़त्म हुई थी. ये जवान जम्मू से गया के लिए सियालदह एक्सप्रेस में बैठे. गाड़ी जब मुग़लसराय पहुंची तो 59 जवान बिना सीनियर अधिकारी को बताये ही सीधे घर चले गए.

Advertisement

CRPF इस मामले की जांच कर रही है. ये जवान मुग़लसराय के आसपास के इलाके के रहने वाले हैं. CRPF का कहना है को जवानों को तत्काल प्रभाव से वापस बुलाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement