Advertisement

मिलेगी राहत, आधार से लिंक कराने की फिर बढ़ सकती है समयसीमा

 आधार लिंक की समयसीमा तय किए जाने के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल किए जाने के बाद अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ से कहा कि केंद्र ने विगत में आधार लिंक की समयसीमा बढ़ाई है और आगे भी ऐसा कर सकते हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि जरुरत पड़ने पर सरकारी सेवाओं और कल्याणकारी योजनाओं से आधार लिंक करने की समयसीमा 31 मार्च से आगे भी बढ़ाई जा सकती है.

केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि लंबे समय से आधार मामले पर चल रही सुनवाई पूरी करने को कुछ और वक्त की दरकार है, इसलिए इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च से आगे खिसक सकती है. आधार लिंक की समयसीमा तय किए जाने के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल किए जाने के बाद अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ से कहा कि केंद्र ने विगत में आधार लिंक की समयसीमा बढ़ाई है और आगे भी ऐसा कर सकते हैं.

Advertisement

याचिका दाखिल करने वालों की ओर से कहा गया कि आधार को लेकर समयसीमा करीब आ रही है, जबकि सुनवाई जारी है.

पिछले साल दिसंबर, को देश की शीर्ष अदालत ने कहा सरकार को निर्देश दिया था कि आधार को बैंक खातों और मोबाइल फोन से लिंक कराए जाने की समयसीमा को 31 मार्च तक बढ़ाया जाना चाहिए.

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, जस्टिस एके सिकरी, जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस अशोक भूषण की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने वेणुगोपाल की दलील पर अपनी सहमति जताई. पीठ ने कहा कि अटार्नी जनरल ने वैध मुद्दा उठाया है और अदालत अब याचिकाकर्ताओं के वकीलों को दलीलें दोहराने की अनुमति नहीं देगी. मामले की सुनवाई बुधवार को भी जारी रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement